हाईलाइट्स
- पर्यावरण संरक्षण में ऊर्जा मंत्री ने बदली लाइफ स्टाइल
- जून में AC का उपयोग नहीं करेंगे मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर
- घर, दफ्तर, गाड़ी और बंगले में कहीं भी नहीं चलाएंगे एसी
Minister Pradyuman Singh Tomar Resolution: जहां एक ओर देशभर में गर्मी चरम पर है, वहीं मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने एक ऐसा फैसला लिया है, जो उन्हें बाकी नेताओं से अलग बनाता है। उन्होंने संकल्प लिया है कि जून में महीने भर वे एयर कंडीशनर (AC) का बिल्कुल उपयोग नहीं करेंगे। इस दौरान वे पार्क में पंखे के नीचे सोएंगे। मंत्री ने अपने इस निर्णय के पीछे पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ भारत अभियान का हवाला दिया है।
गर्मी में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का संकल्प
मध्य प्रदेश की मोहन सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए एक और संकल्प लिया है। मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जून महीने में एसी का उपयोग नहीं करने का फैसला लिया है। चाहे वे राजधानी भोपाल में हों या अपने घर ग्वालियर में हों। उन्होंने कहा है कि वे न तो अपने सरकारी कार्यालय, न ही अपने निजी निवास और न ही गाड़ी में एसी चलाएंगे। अब मंत्री के इस अनोखे संकल्प की चर्चा ग्वालियर समेत पूरे प्रदेश में हो रही है।
पार्क में टेंट लगाकर पंखे के नीचे बिताएंगे रात
मंत्री तोमर ने कहा कि वे अपने निवास के पास स्थित पार्क में वाटरप्रूफ टेंट लगाकर पंखे के नीचे सोएंगे। गर्मी से कोई फर्क नहीं पड़ता, बल्कि पर्यावरण की रक्षा करना ज्यादा जरूरी है। साथ फ्रिज का ठंडा पानी भी नहीं पिएंगे, वो मटके का पानी पीएंगे। उन्होंने कहा कि यह कदम उन्होंने एयर कंडीशनर से निकलने वाली कार्बन डाईऑक्साइड और अन्य हानिकारक गैसों को कम करने के लिए उठाया है। उनका मानना है कि एसी का उपयोग बढ़ने से वायुमंडलीय प्रदूषण भी तेजी से बढ़ता है। वे प्रदूषण को कम करने का प्रयास कर रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें… अशोकनगर जिला पंचायत CEO अभद्रता मामला: चंदेरी बीजेपी विधायक ने सीएम मोहन यादव से की मुलाकात, कहा- अफसर पर हो सख्त एक्शन
स्वच्छ भारत मिशन को किया समर्थन
मंत्री तोमर ने अपने इस फैसले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के प्रति समर्थन बताया। उन्होंने कहा कि जब एक जनप्रतिनिधि खुद इस दिशा में पहल करता है, तो जनता को भी प्रेरणा मिलती है।
पहले भी कर चुके हैं अनोखे संकल्प
मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बिजली बचाने और प्रदूषण कम करने का संकल्प लिया है। यह पहला मौका नहीं है जब ऊर्जा मंत्री तोमर ने ऐसा कोई संकल्प लिया हो। इससे पहले वे सालभर तक बिना प्रेस किए हुए कपड़े पहनने का फैसला ले चुके हैं और आज भी उसका पालन कर रहे हैं। उनका मानना है कि छोटे-छोटे प्रयास भी बड़े बदलाव की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हो सकते हैं। हम लोगों को जितनी बिजली की जरूरत हो उतना ही इस्तेमाल करना चाहिए। ऊर्जा मंत्री के इन संकल्पों की चर्चा पूरे देश में हो रही है। पर्यावरण और ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों ने उनके इन फैसलों की सराहना की है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Dowry Return: CA नीलेश ने ठुकराए दहेज में मिले 10 लाख, नोटों के बंडल वापस ले गए ससुर, शगुन में लिए केवल 101 रुपए
Sagar Engagement Without Dowry: मध्य प्रदेश में दहेज प्रथा के खिलाफ अनूठी पहल सामने आई है। सागर जिले के युवा चार्टर्ड अकाउंटेंट नीलेश लोधी ने दहेज प्रथा के खिलाफ एक प्रेरणादायक कदम उठाया है। उन्होंने अपनी सगाई में ससुराल पक्ष से मिले 10 लाख रुपए लौटाकर समाज को यह संदेश दिया कि रिश्ते लेन-देन का नहीं, बल्कि दो परिवारों के मिलन का नाम है। इसके साथ ही उन्होंने शगुन में मात्र 101 रुपए लेकर की सगाई में टीका लगवाया। साथ ही शादी को दहेज मुक्त बनाने का संकल्प लिया। नीलेश के इस कदम की खूब सराहना हो रही है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…