टीवी की मशहूर अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ इस वक्त ज़िंदगी की सबसे कठिन जंग लड़ रही हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए जानकारी दी है कि उन्हें स्टेज-2 लिवर कैंसर डाइग्नोज़ हुआ है। दीपिका ने लिखा कि कुछ हफ्तों से उन्हें पेट के ऊपरी हिस्से में लगातार दर्द हो रहा था। जांच के बाद पता चला कि उनके लिवर में टेनिस बॉल जितना बड़ा ट्यूमर है, जो कैंसर का दूसरा स्टेज है।
यह खबर जितनी चौंकाने वाली है, उतनी ही प्रेरणादायक भी है… उन्होंने अपने फैंस से दुआओं की अपील करते हुए लिखा — “मैं पॉजिटिव हूं और इस लड़ाई को पूरी ताकत से लड़ूंगी।” उनके इस हौसले ने सोशल मीडिया पर सभी को भावुक कर दिया है।
दीपिका की सर्जरी अगले हफ्ते तय है। इस मुश्किल दौर में देशभर से उनके फैंस उनके लिए दुआ कर रहे हैं…
ज़िंदगी के इस कठिन पड़ाव पर भी दीपिका जिस हिम्मत और आत्मविश्वास से खड़ी हैं, वो हम सभी के लिए एक मिसाल है।