जिला पंचायत CEO अभद्रता मामला: चंदेरी विधायक ने CM मोहन से की मुलाकात, कहा- अफसर पर हो सख्त एक्शन.!
अशोकनगर के ईसागढ़ में जिला पंचायत सीईओ राजेश जैन अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं.. दरअसल जनपद पंचायत कार्यालय में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान सीईओ ने सचिवों से बदतमीजी की थी.. उन्होंने फोन पर सचिवों से कहा था कि- सांसद-विधायक के आदमी हो तो भी जूते मारकर काम कराएंगे… अब इस पूरे मामले में विवाद गहरा गया है.. चंदेरी से बीजेपी विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी का एक वीडियो सामने आया है… इसमें वो किसी से वीडियो कॉल पर बात करते हुए कह रहे हैं कि, हमारे सांसद सिंधिया जी के खिलाफ कोई बोलेगा तो उसकी जुबान काट लेंगे…. उन्होंने इसे जनप्रतिनिधियों का अपमान बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है…विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी ने इस पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भी मुलाकात की है… उन्होंने सीईओ की शिकायत कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है… मुख्यमंत्री ने सीईओ की अभद्रथ को गंभीरता से लेते हुए मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं.. बंसल न्यूज डिजिटल ने जिला पंचायत सीईओ से उनका पक्ष जानने के लिए उनसे बात करने की कोशिश की, लेकिन उनसे संपर्क नहीं नहो पाया..