हाईलाइट्स
- अशोकनगर जिला पंचायत सीईओ की अभद्र टिप्पणी का मामला
- CEO राजेश जैन पर भड़के चंदेरी विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी
- मामले में सीएम मोहन यादव से शिकायत, कार्रवाई की मांग
Ashoknagar CEO Controversy: अशोकनगर के ईसागढ़ जनपद पंचायत में जिला पंचायत सीईओ राजेश जैन के अभद्र बयान के बाद विवाद बढ़ता जा रहा है। अब मामले में चंदेरी से बीजेपी विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी का वीडियो सामने आया है जिसमें वे सिंधिया के खिलाफ टिप्पणी करने वालों को चेतावनी देते नजर आ रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात कर मामले की शिकायत की है। प्रशासन ने जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इधर, मामले में पंचायत सचिवों ने कलेक्टर से सीईओ की शिकायत की है।
सीईओ जैन के बयान से गरमाया माहौल
मध्य प्रदेश के अशोकनगर में जिला पंचायत सीईओ राजेश जैन की कथित टिप्पणी के बाद हंगामा मचा हुआ है। अब इस मामले में चंदेरी से बीजेपी विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ टिप्पणी करने वालों को कड़ी चेतावनी देते नजर आ रहे हैं। जिसमें वे किसी से बात करते हुए कहते हैं—“अगर कोई हमारे सांसद सिंधिया जी के खिलाफ बोलेगा, तो उसकी जुबान काट लेंगे।” उन्होंने इस बयान को जनप्रतिनिधियों का सीधा अपमान बताया।
सिंधिया जी के खिलाफ बोला तो जुबान काट लेंगे
विधायक वीडियो कॉल में किसी से कह रहे हैं- हमारे सांसद सिंधिया जी के खिलाफ कोई बोलेगा तो उसकी जुबान काट लेंगे। सीईओ ने स्पीकर खोलकर हमारे सभी जनप्रतिनिधी सांसद विधायक के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। हमारे सांसद सिंधिया के बारे में तो कोई कुछ सोच भी नहीं सकता। सिंधिया जी के मामले में अगर कोई बोलेगा तो उसकी जबान काट लेंगे। किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा हमारे क्षेत्र का बहुत बड़ा सौभाग्य है जो सिंधिया जी का नेतृत्व मिला है।
ये खबर भी पढ़ें… MP में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: 30 हजार की रिश्वत लेते JE और कंप्यूटर ऑपरेटर गिरफ्तार, मीटर रीडर भी पकड़ाया
जानें क्या है पूरा विवाद
दरअसल, सोमवार को ईसागढ़ जनपद पंचायत कार्यालय में पंचायत सचिवों और रोजगार सहायकों की बैठक चल रही थी। बैठक में एसडीएम और जनपद सीईओ मौजूद थे। इसी दौरान जिला पंचायत सीईओ राजेश जैन का कॉल जनपद सीईओ के पास आया, उन्होंने फोन का स्पीकर ऑन करने को कहा। इसके बाद फोन पर अपमानजनक शब्द कहे, जिससे बैठक में मौजूद पंचायत सचिवों और रोजगार सहायकों में आक्रोश फैल गया और वे बैठक का बहिष्कार कर बाहर निकल गए।
पंचायत सचिवों और रोजगार सहायकों का कहना है कि उन्होंने (सीईओ) गालियां दीं और कहा कि संसद या विधायक किसी का भी आदमी हो जूते मारेंगे। अब सीईओ की अभद्र राजेश जैन की अभद्र भाषा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कलेक्टर बोले- जांच के बाद कार्रवाई होगी
अब मामले में पंचायत सचिवों ने नाराजगी जताते हुए मामले में कलेक्टर से शिकायत की है। अशोकनगर कलेक्टर आदित्य सिंह ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है। शिकायत की जांच की जा रही है और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Dowry Return: CA नीलेश ने ठुकराए दहेज में मिले 10 लाख, नोटों के बंडल वापस ले गए ससुर, शगुन में लिए केवल 101 रुपए
Sagar Engagement Without Dowry: मध्य प्रदेश में दहेज प्रथा के खिलाफ अनूठी पहल सामने आई है। सागर जिले के युवा चार्टर्ड अकाउंटेंट नीलेश लोधी ने दहेज प्रथा के खिलाफ एक प्रेरणादायक कदम उठाया है। उन्होंने अपनी सगाई में ससुराल पक्ष से मिले 10 लाख रुपए लौटाकर समाज को यह संदेश दिया कि रिश्ते लेन-देन का नहीं, बल्कि दो परिवारों के मिलन का नाम है। इसके साथ ही उन्होंने शगुन में मात्र 101 रुपए लेकर की सगाई में टीका लगवाया। साथ ही शादी को दहेज मुक्त बनाने का संकल्प लिया। नीलेश के इस कदम की खूब सराहना हो रही है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…