हाइलाइट्स
- यूपी में 29-31 मई तक बारिश और आंधी की संभावना
- 30 जिलों में वज्रपात और तेज हवाओं का अलर्ट
- जून में लू से राहत, बारिश सामान्य से ज्यादा
Uttar Pradesh Weather News: उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने को तैयार है। मौसम विभाग ने अगले तीन से चार दिनों तक प्रदेशभर में मौसम में बदलाव की चेतावनी जारी की है। इस दौरान उमस भरी गर्मी के बीच बादलों की आवाजाही बनी रहेगी, वहीं 29 से 31 मई के बीच पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।
तेज हवाओं और आंधी का अलर्ट
बुधवार के लिए मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी और तराई क्षेत्रों के करीब 30 जिलों में तेज हवाएं चलने और आंधी-बारिश की चेतावनी दी है। खासकर शाहजहांपुर, पीलीभीत, बदायूं व आसपास के इलाकों में 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
गर्मी से राहत
मंगलवार को पूरे प्रदेश में लू जैसी कोई स्थिति नहीं देखी गई। हालांकि, दिन का तापमान सामान्य रहा, लेकिन उमस भरी चिपचिपी गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया। पूरब से चल रही नम हवाओं के कारण लोग वास्तविक तापमान से 3-4 डिग्री ज्यादा गर्मी महसूस कर रहे हैं।
बिजली गिरने का भी खतरा
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, 29 मई से राज्य के कई हिस्सों में तेज हवाएं और हल्की बारिश देखने को मिलेगी। सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, मथुरा, आगरा, पीलीभीत, बदायूं सहित करीब 30 जिलों में वज्रपात की भी आशंका जताई गई है।
मानसून देगा राहत
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की मानें तो इस साल मानसून पूर्वी यूपी में सामान्य से 10% और पश्चिमी यूपी में 12% अधिक बारिश लाएगा। जून से सितंबर के बीच अच्छे मानसून की संभावना है। साथ ही इस बार जून माह में पूरे देश में सामान्य से 8% अधिक वर्षा होने का पूर्वानुमान है। इसके साथ ही लू की स्थिति भी सामान्य से कम रहने की बात कही गई है।
UP News: अलीगढ़-मथुरा रोड पर तीर्थ यात्रियों से भरी बस और ट्रक की भीषण टक्कर, एक दर्जन से अधिक घायल
उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद से तीर्थ यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं की बस सोमवार रात एक भीषण हादसे का शिकार हो गई। अलीगढ़-मथुरा रोड स्थित जारोठ गांव के निकट एक ट्रक और तीर्थ यात्रियों से भरी बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए हैं, जबकि दोनों वाहनों के चालक गंभीर रूप से घायल हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें