हाइलाइट्स
- मथुरा रोड पर तीर्थयात्रियों की बस ट्रक से टकराई
- हादसे में 12 से अधिक श्रद्धालु घायल, चालक भी घायल
- एम्बुलेंस देरी से पहुंची, ग्रामीणों ने की मदद
Aligarh Road Accident: उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद से तीर्थ यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं की बस सोमवार रात एक भीषण हादसे का शिकार हो गई। अलीगढ़-मथुरा रोड स्थित जारोठ गांव के निकट एक ट्रक और तीर्थ यात्रियों से भरी बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए हैं, जबकि दोनों वाहनों के चालक गंभीर रूप से घायल हैं।
चीख-पुकार से गूंजा हादसे का स्थल
रात करीब आठ बजे हुए इस हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। बस में करीब 60 यात्री सवार थे, जो महोबा जनपद के पनवाड़ी क्षेत्र से मथुरा-वृंदावन और बद्रीनाथ की तीर्थ यात्रा पर निकले थे। दुर्घटना के तुरंत बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की।
चालक गंभीर, एम्बुलेंस देरी से पहुंची
हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। बस और ट्रक के चालकों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने घायलों को संभाला और मदद की, हालांकि एम्बुलेंस एक घंटे की देरी से पहुंची, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला।
जाम से यातायात हुआ बाधित
हादसे के बाद दोनों ओर लंबा जाम लग गया, जिससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्था को नियंत्रित किया। घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया है और ट्रक व बस को सड़क से हटाने का कार्य जारी है।
तीर्थ यात्रा बनी संकट का कारण
तीर्थ यात्रा के उत्साह के बीच हुए इस हादसे ने कई परिवारों को चिंता में डाल दिया है। हादसे की सूचना मिलने पर महोबा में परिजनों में बेचैनी फैल गई है। घायलों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है और पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
UP Electricity Worker Strike: उत्तर प्रदेश में 29 मई से होने वाली बिजलीकर्मियों की हड़ताल टली, विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा
उत्तर प्रदेश में बिजली कर्मचारियों द्वारा 29 मई से प्रस्तावित अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार को स्थगित कर दिया गया है। हालांकि प्रदेशभर के जिला व परियोजना मुख्यालयों पर निजीकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रहेंगे। यह फैसला मंगलवार को नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इम्प्लॉइज एंड इंजीनियर्स की बैठक में लिया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें