Bhopal Power Cut 28 May 2025: भोपाल के करीब 50 से अधिक इलाकों में बुधवार, 28 मई 2025 को बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। बिजली कंपनी द्वारा किए जा रहे मेंटेनेंस, CSD और RDSS कार्य के चलते सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक अलग-अलग टाइम स्लॉट में बिजली गुल रहेगी। इससे लोगों को असुविधा हो सकती है, खासकर दोपहर के समय।
मेंटेनेंस और RDSS के चलते कटौती
बिजली कंपनी द्वारा यह कटौती (Bhopal Power Cut) कई आवश्यक कार्यों के चलते की जा रही है, जिनमें लाइन मेंटेनेंस, सिस्टम अपग्रेडेशन, RDSS (रीवैंप्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम) और केबल शिफ्टिंग शामिल हैं। इससे भविष्य में सप्लाई बेहतर और अधिक स्थिर हो सकेगी।
इन प्रमुख इलाकों में रहेगा बिजली संकट
- वल्लभ नगर, तुलसी नगर, रचना विहार, रीगल नेस्ट, सरला होम्स
– सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक - ललिता नगर, फाइन एवेन्यू फेस 2 और 3, आम्र स्टेट, अंकित परिसर
– सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक - मजदूर नगर, कुम्हारपुरा, शर्मा कॉलोनी, रेजीमेंट रोड, पुरानी अदालत, विनोबा कॉलोनी
– सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक - दशहरा मैदान, झरणेश्वर, सुलभ कॉम्प्लेक्स, सरोजिनी नायडू नगर
– सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक - कोरल वुड, एपी एन्क्लेव कॉलोनी
– सुबह 11:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक - शीतल हाइट्स, साईं पार्क, निर्मल स्टेट, भैरोपुर, मधुवन विहार, दीप मोहिनी, 11 मील
– सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक - आदित्य एवेन्यू, गार्डन स्टेट, सुविधा विहार, सूरज नगर, लेक परेल गार्डन
– दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक - विवेकानंद नगर, न्यू फोर्ट, अवंतिका फेस 3, सुरेंद्र माणिक
– शाम 5:00 बजे से 6:00 बजे तक
बिजली कंपनी ने दी जरूरी सलाह
बिजली कंपनी ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने जरूरी काम जैसे मोबाइल चार्जिंग, वाटर स्टोरेज, और ऑफिस या घरेलू जरूरी काम सुबह 9 बजे से पहले निपटा लें। इसके अलावा, बुजुर्गों और छोटे बच्चों को गर्मी से बचाने के लिए वैकल्पिक उपाय रखें।
ये भी पढ़ें: Bhopal TI Transfer: भोपाल देहात के पांच थानों के थाना प्रभारी बदले, SP प्रमोद सिन्हा ने जारी किए आदेश, देखें