हाइलाइट्स
-
भोपाल DPC ओपी शर्मा हटाए गए
-
कर्मचारी से लेनदेन का ऑडियो वायरल
-
जिला पंचायत मीटिंग में सुनाई थी ऑडियो
Action On Bhopal DPC: भोपाल जिला शिक्षा केंद्र के जिला परियोजना समन्वयक (डीपीसी) ओपी शर्मा को सरकार ने हटा दिया है। उन्हें लोक शिक्षण संचालनालय में नियुक्त किया गया है। हाल ही में एक कर्मचारी से पैसे के लेन-देन की रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। इसी कारण वे चर्चा में आ गए थे।
मीटिंग में सुनाई गई थी वायरल ऑडियो
भोपाल जिला पंचायत की बैठक में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष मोहन सिंह जाट ने एक वायरल रिकॉर्डिंग भी सुनाई। शिक्षा समिति के अध्यक्ष जाट, सदस्य विनय मेहर, विक्रम भालेश्वर, सदस्य प्रतिनिधि अनिल हाड़ा, और विनोद राजोरिया भी इस ऑडियो को लेकर नाराज दिखे।
DPC ने कहा था- ये साजिश है
सभापति जाट ने बैठक में डीपीसी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाने की बात कही थी। आगे की कार्रवाई शुरू होने से पहले ही डीपीसी ने कहा कि मुझे साजिश का शिकार बनाया जा रहा है। रिकॉर्डिंग पुरानी है। अभी इसे क्यों वायरल किया गया, मुझे नहीं पता। जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। बैठक के चौथे दिन ही सरकार ने डीपीसी शर्मा को हटाने के आदेश जारी कर दिए।
DPC ओपी शर्मा से मांगा था जवाब
सभापति ने रिकॉर्डिंग सुनकर बताया कि बैठक के दौरान सभापति जाट ने रुपए के लेन-देन की रिकॉर्डिंग सुनाई थी। इसके बाद डीपीसी शर्मा से जवाब मांगा गया था। इसी तरह जिले में प्राइवेट स्कूलों की मान्यता पर भी सवाल उठाए गए थे।
ओपी शर्मा को DPI में लगानी होगी हाजिरी

ओपी शर्मा को हटाया गया है, लेकिन उनकी जगह किसी को नहीं रखा गया है। इसके साथ ही ओपी शर्मा की नई जिम्मेदारी भी तय नहीं हुई है। इस पर जल्द ही आदेश आएंगे। दूसरी ओर ओपी शर्मा को अब अगले आदेश तक लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) में अपनी हाजिरी लगानी होगी।
ओपी शर्मा को अब करना होगा इंतजार
सीहोर जिले के स्कूल में प्राचार्य रहे शर्मा, स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार, ओपी शर्मा मूल रूप से सीहोर के शासकीय हाईस्कूल चांदबड़ जागीर के प्राचार्य थे। उन्हें पिछले साल 7 जून 2024 को राज्य शिक्षा केंद्र के अधीन जिला परियोजना समन्वयक के पद पर नियुक्त किया गया था।
राज्य शासन ने अब उनकी इस पद पर ली गई सेवाओं को वापस ले लिया है। साथ ही जल्द ही नई नियुक्ति का आदेश जारी करने को कहा है। इस आदेश की प्रतिलिपि स्कूल शिक्षा मंत्री के विशेष सहायक, राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक, भोपाल कलेक्टर और अन्य संबंधित अधिकारियों को भी भेजी गई है। इस बदलाव के बाद ओपी शर्मा लोक शिक्षण संचालनालय में अपनी आगे की भूमिका का इंतजार करेंगे।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
मध्यप्रदेश में 53 DSP और असिस्टेंट कमांडेंट के ट्रांसफर, कई शहरों के CSP-ACP बदले, देखें लिस्ट
MP Police DSP Transfer: सरकार ने मध्य प्रदेश पुलिस के 53 उप-पुलिस अधीक्षक (DSP) और सहायक सेनानी (असिस्टेंट कमांडेंट) स्तर के पुलिस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। गृह विभाग से मंगलवार, 27 मई की शाम जारी ट्रांसफर लिस्ट में भोपाल, इंदौर, उज्जैन, सतना, रतलाम, रीवा और सागर सहित कई शहरों में तैनात CSP और ACP को इधर से उधर किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…