MP Malnutrition Crisis: देश और खासकर मध्यप्रदेश में कुपोषण मुक्त करने के प्रयास कामयाब होते कम दिखाई दे रहे हैं। इस सबके चलते ग्वालियर के एनआरसी (NRC) सेंटर में गंभीर कुपोषित बच्चों की संख्या बढ़ गई।
कुपोषित बच्चों की संख्या बढ़ी
जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर के थाटीपुर स्थित पोषण एवं पुनर्वास केंद्र में कुपोषित बच्चों की संख्या 17 पहुंच गई है। एनआरसी सेंटर में तीन गंभीर कुपोषित बच्चों की विशेष निगरानी की जा रही है। इनमें जारगा गांव की बनी, सुभाष नगर हजीरा के बंसी और तृप्ति नगर की प्रांशी शामिल है।
ये भी पढ़ें: डिप्टी सीएम के बंगले के पास हंगामा: भोपाल में देर रात शाही दरबार रेस्टोरेंट पर दो गुटों में डंडे चले, संचालक पर केस
चिन्हित कुपोषित बच्चों की संख्या 900
ग्वालियर जिले में चिन्हित कुपोषित बच्चों की संख्या लगभग 900 है। जो एक बड़ा आंकड़ा है और कुपोषण के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए बड़ा झटका है।
यहां बता दें कि गंभीर कुपोषित बच्चे NRC सेंटर में भर्ती किए जाते हैं। सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग राहुल पाठक ने निगरानी के निर्देश दिए हैं।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें
कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के भाइयों पर धोखाधड़ी का केस:जमीन पर कब्जा करने के मामले में इंदौर जिला अध्यक्ष भी आरोपी
Jitu Patwari Brothers Fraud: इंदौर से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। शहर की तेजाजी नगर पुलिस ने जीतू पटवारी के भाई भरत पटवारी और नाना पटवारी सहित इंदौर के जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…