रिपोर्ट-आलोक राय- लखनऊ
हाइलाइट्स
- प्रदेश में जल्द ही 7994 लेखपाल पदों की भर्ती शुरू
- जल्द से जल्द भर्ती करने का आदेश जारी
- 7994 लेखपाल पदों की भर्ती पर भर्ती को लेकर भेजा प्रस्ताव
UP Lekhpal Bharti 2025: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए योगी सरकार बड़ी खुशखबरी देने जा रही है। प्रदेश में जल्द ही 7994 लेखपाल पदों की भर्ती शुरू हो रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन सभी खाली पदों पर जल्द से जल्द भर्ती करने का आदेश जारी किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 7994 लेखपाल पदों की भर्ती को लेकर राजस्व विभाग ने UPSSSC को इन पदों के लिए भर्ती प्रस्ताव भेज दिया है जिसका नोटिफिकेशन UPSSSC की अधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी किया जाएगा।
कनिष्ठ सहायक के 1756 पद, तहसीलदार के 300 पद पर प्रमोशन
इसके अलावा उत्तर प्रदेश में कनिष्ठ सहायक के 1756 पद, तहसीलदार के 300 पद पर प्रमोशन होने हैं। बताया ये जा रहा है कि प्रदेश में कई विभागों में कई सारे लंबित काम पड़े हुए है जो सुचारू रूप से पूरे नहीं हो पा रहे हैं। इन पदों पर भर्ती करने का मकसद सरकार केवल बेरोजगारी दर को कम नहीं करना बल्कि इसमें प्रदेश के युवाओं को सरकार और सरकारी नौकरी की तरफ़ कम हो रहे रूझान को और बढ़ाना है। इस भर्ती प्रक्रिया का जल्द ही नॉटिफिकेशन विभाग द्वारा जारी किया जाएगा।
लेखपाल पद क्या चाहिए योग्यता
- यूपीएसएसएससी पीईटी (प्रारंभिक पात्रता परीक्षा) का वैलिड स्कोर कार्ड
- मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 10+2 (इंटरमीडिएट) परीक्षा पास
- 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
अधिकारिक वेबसाइट पर देखें अपना परिणाम
उत्तर प्रदेश में सहायक लेखाकार, लेखाकार और कनिष्ठ विश्लेषक खाद्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। आयोग ने शॉर्ट लिस्ट किए गए अभ्यर्थियों का परिणाम मंगलवार, 24 दिसंबर को जारी कर दिया है। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं। मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षा की तिथि कार्यक्रम और शुल्क जमा करने की सूचना अलग से वेबसाइट पर दी जाएगी।
KANPUR METRO: कानपुर मेट्रो परियोजना में बड़ी घपलेबाजी, तुर्की कंपनी गुलेरमक 80 करोड़ का बकाया छोड़कर ठेकेदार समेत फरार
कानपुर मेट्रो परियोजना के भूमिगत खंड के निर्माण में संलग्न तुर्की कंपनी गुलेरमक के शहर छोड़कर भागने की घटना ने स्थानीय ठेकेदारों और प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है। कंपनी पर 53 ठेकेदारों के करीब 80 करोड़ रुपये के बकाया भुगतान को लंबित रखने का आरोप है। पढ़ने के लिए क्लिक करें