MP Transfer Date 2025: मध्यप्रदेश सरकार के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। मोहन यादव सरकार ने ट्रांसफर की तारीख बढ़ा दी है। अब ट्रांसफर 10 जून तक हो सकेंगे। पहले यह तारीख 31 मई तक थी। सरकार ने ज्यादा ट्रांसफर आवेदनों के कारण यह फैसला लिया है। तबादला नीति के तहत ही ट्रांसफर किए जाएंगे। पहले सिर्फ 31 मई तक ही ट्रांसफर होने थे। सरकार ने ट्रांसफर की तारीख बढ़ाने का फैसला लिया है, ताकि सभी आवेदनों पर विचार किया जा सके और ट्रांसफर प्रक्रिया पूरी की जा सके।
तबादलों को लेकर देखी जा रही मारामारी
मध्य प्रदेश में तबादलों को लेकर मारामारी देखने को मिल रही है, खासकर शिक्षा, राजस्व और स्वास्थ्य विभाग में आवेदन की संख्या अधिक है। स्कूल शिक्षा विभाग में सबसे अधिक 35 हजार आवेदन आए हैं, जबकि राजस्व विभाग में 8 हजार और स्वास्थ्य विभाग में 4 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस स्थिति को देखते हुए सरकार ने तबादलों की तारीख बढ़ा दी है। गौरतलब है कि प्रदेश में पिछले तीन सालों से ट्रांसफर पर प्रतिबंध था, और अब नई तबादला नीति के तहत ट्रांसफर हो रहे हैं।
क्लास-1 और क्लास-2 ट्रांसफर पर सीधे सीएम का समन्वय
बता दें, मध्य प्रदेश में नई तबादला नीति के तहत विधायकों की सहमति को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जहां विधायकों के क्षेत्र में ट्रांसफर होने हैं, वहां उनकी सहमति प्राथमिकता होगी। भाजपा और कांग्रेस दोनों के विधायकों की सिफारिश को महत्व दिया जा रहा है। वहीं क्लास-1 और क्लास-2 के ट्रांसफर मुख्यमंत्री के समन्वय से होंगे, जिसमें एक जगह पर तीन साल से अधिक तैनाती नहीं होने का नियम है। इसके अलावा, पति-पत्नी के स्वेच्छा से एक स्थान पर ट्रांसफर की प्रक्रिया को भी प्राथमिकता मिल रही है।
ये भी पढ़ें: प्याज के दाम ने किसानों को रुलाया: मध्य प्रदेश की मंडियों में 50 रुपये क्विंटल तक गिरा भाव, लागत निकालना भी मुश्किल
ये भी पढ़ें: किसानों के लिए खुशखबरी: अकोला कृषि विश्वविद्यालय ने विकसित की 6 फसलों की नई किस्में, गर्मी में भी मिलेगी शानदार उपज