Korba Mine Accident: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मंगलवार की सुबह ‘साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड’ (SECL) की गेवरा-दीपका (Gevra-Dipka) कोयला खदान में हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। खदान की दीवार गिरने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना उस वक्त हुई जब मुंडापार बाजार के रहने वाले विशाल यादव (18), धन सिंह कंवर (24) और साहिल धनवार (19) बिना अनुमति खदान के प्रतिबंधित क्षेत्र में दाखिल हो गए थे।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ भारतमाला मुआवजा घोटाला: 150 संदिग्ध और 130 बैंक खातों का खुलासा, एसीबी-ईओडब्ल्यू की जांच तेज
कोयला चोरी की कोशिश बना मौत का कारण
पुलिस (Police) और एसईसीएल (SECL) के अधिकारियों के मुताबिक, तीनों युवक कथित रूप से कोयला चोरी (Coal Theft) की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान दीवार गिर गई, जिससे तीनों मलबे में दब गए। विशाल यादव और धन सिंह कंवर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि साहिल धनवार को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया है।
एसईसीएल के जनसंपर्क अधिकारी सनीश चंद्र (SECL PRO Sanish Chandra) ने बताया कि यह दीवार खदान के बाहरी क्षेत्र की थी, जिसकी ऊंचाई 15 से 25 फीट तक होती है और इसमें कुछ कोयला शेष रह जाता है। उन्हीं को इकठ्ठा करने के प्रयास में यह हादसा हुआ।
पुलिस ने शुरू की जांच, प्रशासन की अपील
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शवों को बाहर निकाला और घायल को उपचार के लिए भेजा। मामले में एफआईआर दर्ज (FIR Registered) कर ली गई है और जांच शुरू कर दी गई है।
एसईसीएल प्रबंधन ने सभी स्थानीय निवासियों से अपील की है कि वे इस तरह के जोखिम भरे और गैरकानूनी कामों से दूर रहें और किसी भी लालच में आकर खदान में प्रवेश न करें। प्रशासन ने भी चेतावनी दी है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: अजीत जोगी की प्रतिमा हटाने पर गरमाया सियासी माहौल: अमित जोगी बोले- या तो मेरी अर्थी उठेगी या प्रतिमा दोबारा लगेगी