3 दिन से गायब इंदौर का कपल, 11 मई को हुई थी शादी, 4 दिन से मोबाइल बंद, लावारिस हाल में मिली गाड़ी.!
हनीमून मनाने मेघालय के शिलांग पहुंचा इंदौर के कपल का अबतक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.. दोनों की शादी 11 मई को हुई थी, जिसके बाद वो 20 मई को हनीमून के लिए रवाना हुए थे.. परिवार का कहना है कि, दोनों कामाख्या मंदिर दर्शन के बाद 23 मई को शिलांग पहुंचे थे। शुरुआती दिनों में परिवार से संपर्क बना रहा, लेकिन 24 मई से दोनों के मोबाइल बंद हो गए।स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह इलाका बदमाशों के लिए बदनाम रहा है और इससे पहले भी एक दंपति यहां लापता हो चुका है। पुलिस भी इस इलाके में जाने से कतराती है। फिलहाल दोनों की तलाश में पुलिस और परिजन जुटे हुए हैं।