रिपोर्टर: बुन्देल गुर्जर, अशोकनगर
Ashoknagar Panchayat Controversy: अशोकनगर जिले के ईसागढ़ जनपद पंचायत कार्यालय में सोमवार शाम को विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान उस समय विवाद की स्थिति बन गई जब पंचायत सचिव और रोजगार सहायक ने बैठक का बहिष्कार कर बाहर निकलने का फैसला लिया। इन कर्मचारियों ने जिला पंचायत सीईओ राजेश जैन पर फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने और धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है।
फोन पर दी गई गालियां और धमकी
बैठक के दौरान एसडीएम और जनपद सीईओ भी मौजूद थे। इसी समय जिला पंचायत सीईओ राजेश जैन का फोन आया, जिसे जनपद सीईओ ने स्पीकरफोन पर रखा। सहायक सचिव भगवान सिंह यादव ने आरोप लगाया कि कॉल के दौरान जिला सीईओ ने बेहद आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया और धमकी देते हुए कहा ‘जो काम नहीं करेगा, उसे जूते मारे जाएंगे।’
सम्मान के साथ नौकरी, नहीं सहेंगे अपमान
भगवान सिंह यादव ने स्पष्ट किया कि वे स्वाभिमान के साथ अपनी नौकरी करते हैं और इस तरह का व्यवहार किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने बताया कि जिला सीईओ के कथन से आहत होकर सभी कर्मचारी बैठक से बाहर निकल आए और कार्यवाही का बहिष्कार किया।
कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

इस व्यवहार से नाराज सचिव कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने कलेक्टर से चर्चा की। इस संबंध में अशोकनगर कलेक्टर आदित्य सिंह ने कहा, सचिव और सहायक सचिव मेरे पास आए थे। अगर उनके साथ ऐसा व्यवहार किया गया है तो यह बिल्कुल गलत है। हम इस मामले की जांच कराएंगे और उचित कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: Corona Cases MP: इंदौर में कोरोना फिर से सक्रिय, 3 दिनों में आए 6 नए मरीज,स्वास्थ्य विभाग अलर्ट