RRB NTPC exam 2025 City Slip: रेलवे में नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। RRB NTPC परीक्षा 2025 की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। परीक्षा 5 जून 2025 से शुरू हो रही है और 24 जून 2025 तक चलेगी। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है, उनके लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी गई है।
RRB NTPC exam 2025 City Slip: कहां मिलेगी सिटी इंटीमेशन स्लिप?
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने यह स्लिप अपनी क्षेत्रीय वेबसाइट्स पर अपलोड की है। उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। पहले यह परीक्षा 5 जून से 23 जून तक होनी थी, लेकिन अब यह 5 जून से 24 जून तक चलेगी।
कब मिलेगा एडमिट कार्ड?
सिटी स्लिप के बाद अब उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड का इंतजार है, जो परीक्षा से 4 दिन पहले जारी किया जाएगा। इसे भी उम्मीदवार RRB की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।
ऐसे करें RRB NTPC सिटी स्लिप डाउनलोड: (RRB NTPC exam 2025 City Slip Process)
- सबसे पहले RRB की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rrbcdg.gov.in/ पर जाएं।
- होमपेज पर “NTPC City Intimation Slip 2025 Download” लिंक पर क्लिक करें।
- अब लॉगिन पेज खुलेगा, जिसमें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि/पासवर्ड दर्ज करें।
- लॉगिन करते ही आपकी परीक्षा सिटी और डेट की डिटेल्स स्क्रीन पर दिखेंगी।
- स्लिप डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट रख लें।
सिटी इंटिमेशन स्लिप क्यों है जरूरी?
यह स्लिप उम्मीदवारों को उनके परीक्षा केंद्र और तारीख की जानकारी देती है। इससे उन्हें यात्रा और अन्य तैयारी करने में आसानी होती है। ध्यान दें, यह एडमिट कार्ड नहीं है, लेकिन एक जरूरी डॉक्यूमेंट है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
NTPC Vacancy 2025:सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, एनटीपीसी ने डिप्टी मैनेजर के 150 पदों पर निकाली भर्ती, 2 लाख तक होगा वेतन
NTPC Vacancy 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे इंजीनियरिंग पास युवाओं के लिए खुशखबरी है। नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC) ने डिप्टी मैनेजर के कुल 150 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..