Corona Cases MP: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर दस्तक दी है। पिछले तीन दिनों में शहर में कुल 6 नए कोविड-19 के मरीज सामने आए हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हलचल तेज हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में पॉजिटिव पाए गए दो मरीजों 72 वर्षीय बुजुर्ग और 25 वर्षीय युवक की ट्रैवल हिस्ट्री भी सामने आई है। फिलहाल दोनों मरीज होम आइसोलेशन में हैं और स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।
एक मरीज की मौत
कोरोना संक्रमण की चपेट में आए 72 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, उनकी मौत मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर के कारण हुई। यह घटना प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गई है, जिससे शहर में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।
संक्रमितों में एक गोवा से लौटी महिला भी
डॉक्टर सैत्या के हवाले से खबर है कि हाल ही में संक्रमित पाई गई एक वृद्ध महिला गोवा से लौटने के बाद इंदौर पहुंची थीं। हालांकि, अभी तक दोनों मरीजों में कोरोना के कोई गंभीर लक्षण नहीं देखे गए हैं और वे घर पर ही इलाजरत हैं।
ये भी पढ़ें: इंदौर के नवविवाहित दंपति शिलांग में तीन दिन से लापता: हनीमून मनाने ओसरा हिल्स गए थे, परिवार से संपर्क टूटा
कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग तेज
स्वास्थ्य विभाग की टीम इन संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की संपर्क सूची तैयार करने में जुटी हुई है। जिन लोगों की पहचान होगी, उनकी आवश्यकता अनुसार कोविड जांच की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हर संभव उपाय किए जा रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग की अपील
- स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे:
- भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनें
- सामाजिक दूरी का पालन करें
- साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन पर ध्यान दें
- कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करें
हालांकि अब तक अधिकतर मामलों में लक्षण हल्के हैं, लेकिन विभाग किसी भी तरह की लापरवाही से बचने की सलाह दे रहा है।
देश में कोरोना की स्थिति
देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। कुल एक्टिव केस की संख्या 1045 पहुंच चुकी है। केरल में सबसे अधिक 430 एक्टिव केस हैं, इसके बाद महाराष्ट्र में 210, दिल्ली में 104, गुजरात में 83 और कर्नाटक में 80 केस दर्ज किए गए हैं। कर्नाटक के कुल मामलों में से 73 केस केवल बेंगलुरु से हैं।
अब तक 10 लोगों की मौत
कोरोना संक्रमण के कारण देशभर में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 8 मौतें पिछले एक सप्ताह में दर्ज की गई हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 5 लोगों की जान गई है, जबकि राजस्थान, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और केरल से भी मौत के मामले सामने आए हैं।
महाराष्ट्र (ठाणे): सोमवार को एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे पहले 25 मई को एक 21 वर्षीय युवक की भी मौत हुई थी, जिसका 22 मई से इलाज चल रहा था।
राजस्थान (जयपुर): सोमवार को दो मरीजों की मौत हुई – एक रेलवे स्टेशन पर मृत मिला, जबकि दूसरा मरीज 26 वर्षीय युवक था, जो पहले से टीबी से पीड़ित था और एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती था।
कर्नाटक (बेंगलुरु): 17 मई को 84 वर्षीय बुजुर्ग की मल्टी ऑर्गन फेल्योर के कारण मौत हुई, जिनकी 24 मई को कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
केरल: दो संक्रमित मरीजों की मृत्यु की पुष्टि हुई है।
एक सप्ताह में 787 नए मामले
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले सात दिनों में देशभर में 787 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। यह आंकड़ा एक बार फिर चिंता का कारण बन रहा है, खासकर उन राज्यों में जहां पहले से ही संक्रमण दर अधिक है।
देश में मिले 4 नए वैरिएंट
ICMR के डायरेक्टर डॉ. राजीव बहल के अनुसार, देश में अब तक चार कोविड वैरिएंट की पहचान की जा चुकी है:
- LF.7
- XFG
- JN.1
- NB.1.8.1
इन वैरिएंट्स की निगरानी लगातार की जा रही है, ताकि संक्रमण के फैलाव को नियंत्रित किया जा सके।
स्वास्थ्य विभाग की अपील
देशभर के नागरिकों से अपील की जा रही है कि वे कोविड से जुड़ी सावधानियों का पालन करें, जैसे:
भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनना
सामाजिक दूरी बनाए रखना
संक्रमित लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराना
वैक्सीनेशन से जुड़े निर्देशों का पालन करना
ये भी पढ़ें : Weather Update: MP में 15 जून से पहले ही पहुंच जाएगा मानसून, 44 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी