Gwalior Prayagraj Train: ग्वालियर से प्रयागराज के लिए मंगलवार, 27 मई से नई ट्रेन शुरू हो गई है। यह वहीं ट्रेन है जो अब तक प्रयागराज से झांसी तक चलती थी। अब इसे ग्वालियर तक बढ़ा दिया गया है। आज सुबह 5 बजे इस ट्रेन को ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर सांसद भारत सिंह कुशवाह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
ग्वालियर- प्रयागराज ट्रेन शेड्यूल
यह ट्रेन शाम 6:30 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वहीं अगले दिन सुबह प्रयागराज से चल कर रात नौ बजे ग्वालियर आएगी। यह सेवा ग्वालियर-चंबल अंचल से प्रयागराज जाने-आने वाले यात्रियों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी।
सांसद भारत सिंह ने दिखाई हरी झंडी
ग्वालियर को एक नई ट्रेन- वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-प्रयागराज एक्सप्रेस की सौगात मिली है। मंगलवार सुबह 5 बजे ग्वालियर रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन प्रयागराज के लिए रवाना हुई, जिसे सांसद भारत सिंह कुशवाह, भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया और अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
प्रयागराज से सुबह 6.05 बजे चलेगी
प्रयागराज-झांसी एक्सप्रेस, गाड़ी नंबर11802, प्रयागराज से सुबह 6.05 बजे ही रवाना होगी। यह ट्रेन वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर शाम 5:15 बजे पहुंचेगी। झांसी में दस मिनट रुकने के बाद, यह ट्रेन ग्वालियर के लिए प्रस्तान करेगी, जो दतिया, सोनागिर और डबरा पर रुकते हुए रात 9 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। इस ट्रेन के माध्यम से डबरा, दतिया और सोनागिर के यात्रियों को भी यात्रा की सुविधा मिलेगी।
ग्वालियर से रवानाग का समय सुबह 5 बजे
गाड़ी संख्या 11801 सुबह 5 बजे ग्वालियर से रवाना होगी। यह झांसी में सुबह 7:35 बजे पहुंचेगी और फिर शाम 6:30 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी। पहले दिन इस ट्रेन को बैंड-बाजों के साथ खासतौर पर रवाना किया जाएगा। इसके लिए ग्वालियर स्टेशन पर सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
कोच की संख्या बढ़ाई गई, अब 18 कोच
पहले इस ट्रेन में 14 कोच होते थे, लेकिन ग्वालियर तक विस्तार के बाद अब इसमें कुल 18 कोच होंगे। उत्तर मध्य रेलवे की जनसंपर्क अधिकारी रागिनी सिंह के अनुसार, इनमें 13 कोच सामान्य श्रेणी के होंगे, जबकि स्लीपर और एसएलआर श्रेणी के दो-दो कोच और एक एसी थर्ड श्रेणी का कोच भी शामिल रहेगा।
कनेक्टिविटी के बढ़ने से रोजगार और व्यापार को मिलेगा बढ़ावा
इस ट्रेन विस्तार का मकसद क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ाना और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देना है। ग्वालियर तक ट्रेन के विस्तार से न सिर्फ व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार और अन्य अवसरों तक पहुंचने में भी मदद मिलेगी। उत्तर मध्य रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे नई समय-सारिणी की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या स्टेशन हेल्पलाइन से लें।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
इंदौर के नवविवाहित दंपति शिलांग में तीन दिन से लापता: हनीमून मनाने ओसरा हिल्स गए थे, परिवार से संपर्क टूटा
Indore News 2025: इंदौर के रहने वाले नवविवाहित दंपति राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी शिलांग में हनीमून पर गए थे लेकिन रहस्यमयी हालात में लापता हो गए हैं। इनकी शादी 11 मई को हुई थी और 20 मई को हनीमून के लिए रवाना हुए थे। परिजन ने बताया कि दोनों कामाख्या मंदिर दर्शन के बाद 23 मई को शिलांग पहुंचे थे। शुरुआती दिनों में परिवार से संपर्क बना रहा, लेकिन 24 मई से दोनों के मोबाइल बंद हो गए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…