Indore News 2025: इंदौर के रहने वाले नवविवाहित दंपति राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी शिलांग में हनीमून पर गए थे लेकिन रहस्यमयी हालात में लापता हो गए हैं। इनकी शादी 11 मई को हुई थी और 20 मई को हनीमून के लिए रवाना हुए थे।
परिजन ने बताया कि दोनों कामाख्या मंदिर दर्शन के बाद 23 मई को शिलांग पहुंचे थे। शुरुआती दिनों में परिवार से संपर्क बना रहा, लेकिन 24 मई से दोनों के मोबाइल बंद हो गए। इससे चिंतित होकर परिजन इमरजेंसी फ्लाइट से शिलांग पहुंचे।
लावारिस हालत में मिली किराए की एक्टिवा
गोविंद ने गूगल मैप की मदद से उनके फोटो से आस-पास की लोकेशन का पता लगाया और रेंट पर एक्टिवा देने वाले की जानकारी हासिल की। रेंटल एजेंसी से संपर्क करके फोटो भेजे और जानकारी इकट्ठा की, तो एजेंसी ने बताया कि दंपति ने वहां से एक्टिवा किराए पर ली थी और ओसरा हिल की ओर निकल गए थे। स्थानीय पुलिस के मुताबिक, एक्टिवा पहाड़ी इलाके में लावारिस हालत में मिली है, जो एक खाई के पास है। इस क्षेत्र में एक ओरसा नाम का रिसॉर्ट भी है, जिसे अपराधियों का अड्डा माना जाता है।
भाषा की समस्या बनी खोज में अड़चन
भाई सचिन रघुवंशी ने बताया कि भाषा की समस्या के चलते स्थानीय पुलिस से मदद लेना मुश्किल हो रहा है। इसके बाद इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह से संपर्क किया गया, जिन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश कुमार त्रिपाठी को जांच में लगाया है। वे शिलांग पुलिस से लगातार संपर्क में हैं।
वहां पहले भी लापता हो चुके दंपति
स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह इलाका बदमाशों के लिए बदनाम रहा है और इससे पहले भी एक दंपति यहां लापता हो चुका है। पुलिस भी इस इलाके में जाने से कतराती है। फिलहाल दोनों की तलाश में पुलिस और परिजन जुटे हुए हैं।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
ग्वालियर से प्रयागराज के लिए नई ट्रेन शुरू: प्रयागराज-झांसी एक्सप्रेस को ग्वालियर बढ़ाया गया, सांसद ने दिखाई हरी झंडी
Gwalior Prayagraj Train: ग्वालियर से प्रयागराज के लिए मंगलवार, 27 मई से नई ट्रेन शुरू हो गई है। यह वहीं ट्रेन है जो अब तक प्रयागराज से झांसी तक चलती थी। अब इसे ग्वालियर तक बढ़ा दिया गया है। आज सुबह 5 बजे इस ट्रेन को ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर सांसद भारत सिंह कुशवाह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…