आज का मुद्दा: 2028 की तैयारी..शुरू हुई रायशुमारी, कांग्रेस ने तैयार किया माइक्रो-मैनेजमेंट मॉडल
मध्य प्रदेश कांग्रेस में एक बार फिर बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं…आल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश में संगठन सृजन अभियान के तहत 50 ऑब्जर्वर नियुक्त किए हैं…जो जल्द ही सभी जिलों में जाकर रायशुमारी करेंगे…फिर जिलाध्यक्ष और शहर अध्यक्ष के नाम तय करने की प्रक्रिया शुरू करेंगे…AICC ने हर ऑब्जर्वर को एक-एक जिले की जिम्मेदारी सौंपी है…इन ऑब्जर्वर्स का काम होगा हर जिले के नेताओं, कार्यकर्ताओं और विधायकों से फीडबैक लेकर पांच नामों का पैनल बनाना…जिनका इंटरव्यू दिल्ली में होगा और वहीं से अंतिम फैसला होगा…