हाइलाइट्स
-
भोपाल लव जिहाद गैंगरेप केस
-
BJP सांसद आलोक शर्मा का बाजारों को लेकर बयान
-
‘रात 10 बजे तक बंद होंगे सभी मार्केट’
Bhopal Bajar Band: भोपाल में लव जिहाद गैंगरेप केस के बाद बीजेपी सांसद आलोक शर्मा ने बाजारों को लेकर बड़ा बयान दिया है। बीजेपी सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि शहर के सभी मार्केट रात 10 बजे तक बंद होंगे। काजी कैंप पाकिस्तान का हिस्सा नहीं है। बीजेपी सांसद ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर समय पर मार्केट बंद करने की बात कही है।
‘एक शहर में दो कानून नहीं चलेंगे’
बीजेपी सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि न्यू मार्केट, संत हिरदाराम नगर बरखेड़ा जैसे मार्केट रात 10:00 बजे बंद होते हैं। काजी कैंप, शाहजहांनाबाद जैसे मार्केट रातभर क्यों खुले रहते हैं ? एक शहर में दो कानून नहीं चलेंगे।

खुद निरीक्षण पर निकलेंगे सांसद आलोक शर्मा

सांसद आलोक शर्मा ने बताया कि उन्होंने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर समय पर मार्केट बंद करने की बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं खुद रात को अधिकारियों के साथ शहर में निरीक्षण पर निकलूंगा।
भोपाल का लव जिहाद गैंगरेप केस
भोपाल के एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्राओं के साथ रेप किया गया। उन्हें ब्लैकमेल किया गया। एक छात्रा को झांसे में लेकर उसका अश्लील वीडियो बनाकर दूसरी छात्राओं को फंसाया गया। मामले का खुलासा होने पर फरहान खान, सैयद अली, साहिल, नबील और साद को अरेस्ट किया गया। सभी आरोपियों को भोपाल की सेंट्रल जेल में रखा गया है। राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने इस मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई है जिसने MP सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।
मुख्य आरोपी के फोन में मिले थे आपत्तिजनक वीडियो
लव जिहाद केस के मुख्य आरोपी फरहान के फोन में पुलिस को 64 लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो मिले थे। इनमें से 58 लड़कियां प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ चुकी हैं।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
खेल विभाग के बाबू पर छेड़छाड़ का आरोप: मुरैना में महिला हॉकी कोच से कहा- मेरी डिमांड पूरी करो तो परेशान नहीं होगी
Morena News: मध्यप्रदेश के मुरैना से महिला हॉकी कोच से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। जिसमें खेल एवं युवा कल्याण विभाग के बाबू पर छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न के लिए दबाव बनाने की शिकायत कलेक्टर से की गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…