Morena News: मध्यप्रदेश के मुरैना से महिला हॉकी कोच से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। जिसमें खेल एवं युवा कल्याण विभाग के बाबू पर छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न के लिए दबाव बनाने की शिकायत कलेक्टर से की गई है।
यहां बता दें इसी के चलते दो दिन पहले महिला कोच की कार्यालय में तबीयत बिगड़ गई थी और बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी थी। एक दिन अस्पताल में बिताना पड़ा था।
महिला कोच ने कलेक्टर से शिकायत की
महिला कोच ने कलेक्टर की शिकायत में बताया कि वह हॉकी फीडर सेंटर में मानसेवी कोच है। उसे विभाग का बाबू दिलीप माहौर (सहायक ग्रेड-3) कई महीने से यौन उत्पीड़न और मानसिक रूप से परेशान कर रहा है। इसके अलावा मदतमीजी (तू-तड़ाक) से बात करता है। ग्राडंड पर कोचिंग के अलावा ऑफिस में काम कराता है और कई बार बच्चों को कोचिंग के लिए जाने से रोकता है। पीड़ित महिला कोच ने बताया कि बाबू आए दिन परेशान करने के मौक खोजता रहता है और नौकरी से हटाने की धमकी देता है।
बाबू-डीएसओ की प्रताड़ना से ऑफिस में हो गई थी बेहोश
शिकायत में महिला कोच ने 23 मई शाम की घटना का जिक्र करते हुए बताया कि जब वह ऑफिस में उपस्थिति रजिस्टर में साइन करने पहुंची तो मना कर दिया। चूंकि शाम हो गई थी, इसलिए बच्चों को कोचिंग देने मैदान पर पहुंचना था, सो फिर से साइन के लिए रजिस्टर मांगा तो जोर-जोर से चिल्लाने लगे। इसकी जानकारी जब जिला खेल अधिकारी प्रशांत कुशवाह को दी तो, वे भी बाबू की तरह जोर-जोर से डांटने लगे और नौकरी से निकालने की धमकी देने लगे। इससे मेरी तबीयत खराब हो गई हो और मैं बेहाश होकर गिर पड़ी।
शिकायत में यह भी बताया
महिला कोच ने बताया कि बाबू दिलीप माहौर मुझ पर अश्लील कमेंट करता है और बार-बार कहता है कि तुम मेरा भला करो और मेरी डिमांड को पूरा करोगी तो कभी परेशान नहीं होना पड़ेगा। शिकायत में एक महिला प्रशिक्षिक का जिक्र करते हुए लिखा कि देख लो मैडम का कोर्ट में केस चल रहा है, विभाग उन्हें कर्मचारी नहीं मान रहा। उनको 10 महीने से मानदेय नहीं मिला है। फिर भी मैंने उन्हें खेल सामग्री भंडार का प्रभारी बना रखा है। खेल अधिकारी (प्रशांत कुशवाह) कुछ नहीं कर सका है। तुम भी मेरी बात मान लो, तुम से भी कुछ नहीं कहेगा।
ऑफिस में असुरक्षित महसूस करती हूं
महिला कोच ने बताया कि वह विभाग के ऑफिस में जाने में खुद को असुरक्षित महसूस करती है। बाबू बदतमीजी करता है। वह अन्य महिला कर्मचारियों से भी गलत तरीके से बा करता है।
ये भी पढ़ें: MP Monsoon 2025: नौतपा में आंधी-बारिश का दौर, 4 दिन तक आंधी-बारिश का अलर्ट जारी
महिला कॉर्डीनेटर की संविदा अवधि नहीं बढ़ाई
महिला कोच ने शिकायत में बताया कि बाबू की डिमांड पूरी नहीं करने पर महिला कॉर्डीनेटर सोनल बंसल की संविदा अवधि नहीं बढ़ाई गई है। जिससे उसे घर बैठना पड़ा है।
महिला कोच ने शिकायती आवेदन की प्रति मध्यप्रदेश राज्य महिला आयोग को भी भेजी है। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक मुरैना से भी शिकायत की जाएगी।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP में पटवारी को बचाने पिता चबा गया घूस की रकम: लोकायुक्त पुलिस ने 5 हजार की रिश्वत लेते किया ट्रैप, उसी दौरान की घटना
Chhatarpur News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के नौगांव में, सागर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने सोमवार, 26 मई की सुबह एक बड़ी कार्रवाई की। उन्होंने एक घूसखोर पटवारी को 5 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। करारा हल्का में तैनात पटवारी पंकज दुबे को बिजली कार्यालय के पास उनके घर से ट्रैप किया। बताते हैं इसी दौरान पटवारी पंकज दुबे के पिता ने 5 हजार की रकम को चबा कर खा लिया। यह देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…