राजधानी भोपाल के ईदगाह हिल्स से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां गर्मी से बचने के लिए घर के अंदर चल रहा कूलर 2 साल की बच्ची के लिए काल बन गया… करंट लगने से अजरा नाम के मासूम की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अजरा घर में खेल रही थी। इस दौरान लोहे के कूलर से करंट लग गया… करंट लगने के बाद अजरा बेसुध हो गई। परिजन आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही मासूम ने दम तोड़ दिया था… कूलर ने अजरा के परिवार को जिंदगी भर का न भूलने वाला गम दे दिया। इस घटना से घर में मातम पसरा हुआ है।