मैंने बहू से पहले कह दिया था, संभलकर रहना.. जब Shivraj ने बहू अमानत से कही ये बात.!
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़कुई गांव से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की… संकल्प यात्रा के दौरान शिवराज ने एक बार फिर कहा कि, टाइगर अभी जिंदा है.. कार्यक्रम में मंच पर उनका पूरा परिवार नजर आया.. इस दौरान उन्होंने बहू अमानत से कहा कि- ये जनता अब आपका भी परिवार है..आपको बता दें कि 19 जून से देश में विकसित कृषि संकल्प अभियान के लिए 6 हजार से ज्यादा वैज्ञानिक भारत भ्रमण पर निकलेंगे..