PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑपरेशन सिंदूर के बाद अपने गृह राज्य गुजरात के दो दिन के दौरे पर हैं। वडोदरा में उन्होंने जबरदस्त रोड शो किया, जिसमें लोग दोनों ओर खड़े होकर हाथों में तिरंगा लहराते नजर आए। इसके बाद पीएम मोदी ने दाहोद में 9000 हॉर्स पावर इंजन का लोकार्पण किया।
इस यात्रा में पीएम मोदी लगभग 82,000 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। वडोदरा नगर निगम के कमिश्नर अरुण महेश बाबू ने बताया कि इस कार्यक्रम का मकसद प्रधानमंत्री को ऑपरेशन सिंदूर के लिए सम्मान देना और सशस्त्र बलों का आभार जताना है।
1:40 PM
भारत मैनुफैक्चरिंग क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहा आगे- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बढ़ते कदमों को रेखांकित करते हुए कहा कि आज समय की मांग है कि देश की तरक्की के लिए जो भी जरूरी हो, वो यहीं भारत में तैयार किया जाए। उन्होंने बताया कि भारत अब दुनिया में मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अब देश में न केवल अपनी जरूरत की चीजें बन रही हैं, बल्कि दुनियाभर के देशों को भी भारत में बनी चीजों का निर्यात लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने गर्व के साथ बताया कि ऑस्ट्रेलिया की मेट्रो के डिब्बे गुजरात में तैयार किए गए हैं। मैक्सिको, जर्मनी, स्पेन और इटली जैसे देशों की मेट्रो ट्रेनों के कोच भी भारत में ही बनाए गए हैं। इसके अलावा, जांबिया जैसे देशों में ‘मेड इन इंडिया’ ट्रेनें चल रही हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब विदेशों में भारत में बनी चीजें इस्तेमाल होती हैं, तो हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है।
1:10 PM
140 करोड़ भारतीय विकसित भारत बनाने में जी जान से जुटे- पीएम मोदी
#WATCH गुजरात | प्रधानमंत्री मोदी ने दाहोद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "आज हम 140 करोड़ भारतीय मिलकर अपने देश को विकसित भारत बनाने के लिए जी जान से जुटे हैं। देश की तरक्की के लिए जो कुछ भी चाहिए वो हम भारत में ही बनाएं ये आज के समय की मांग है। भारत आज तेज गति से… pic.twitter.com/5xNdLKvsLd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने दाहोद में आमसभा को संबोधित करते हुए कहा, “आज हम 140 करोड़ भारतीय मिलकर अपने देश को विकसित भारत बनाने के लिए जी जान से जुटे हैं। देश की तरक्की के लिए जो कुछ भी चाहिए वो हम भारत में ही बनाएं ये आज के समय की मांग है। भारत आज तेज गति से मैन्युफैक्चरिंग की दुनिया में आगे बढ़ रहा है…आज हम स्मार्ट फोन से लेकर, गाड़ियां, खिलौने, सेना के अस्त्र-शस्त्र और दवाओं जैसी चीजें दुनिया के देशों में निर्यात कर रहे हैं।”
11:50 AM
PM Modi Gujarat Visit Dahod Railway Station Inauguration: दाहोद में रेलवे प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन
#WATCH | Gujarat: Prime Minister Narendra Modi inaugurates Locomotive Manufacturing plant of the Indian Railways in Dahod
PM also flags off the first electric locomotive manufactured from the plant. This plant will produce electric locomotives of 9000 HP for domestic purposes… pic.twitter.com/BzVaND1mE5
— ANI (@ANI) May 26, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दाहोद में भारतीय रेलवे के लोकोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का उद्घाटन किया।
पीएम मोदी ने इस प्लांट में बना पहला इलेक्ट्रिक इंजन भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस प्लांट में 9000 हॉर्सपावर वाले इलेक्ट्रिक इंजन तैयार किए जाएंगे, जो देश में इस्तेमाल होने के साथ-साथ विदेशों में भी भेजे जाएंगे। ये इंजन भारतीय रेलवे की माल ढोने की क्षमता बढ़ाने में मदद करेंगे।
10:40 AM
कर्नल सोफिया के परिवार ने पीएम का किया स्वागत
#WATCH | Gujarat: Family members of Indian Army officer Colonel Sofiya Qureshi, shower flower petals as Prime Minister Narendra Modi holds a roadshow in Vadodara, Gujarat
During his 2-day visit to Gujarat, PM Modi will inaugurate and lay the foundation stones for various… pic.twitter.com/s1aYwPdgWO
— ANI (@ANI) May 26, 2025
गुजरात के वडोदरा में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो कर रहे थे, उस दौरान भारतीय सेना की अफसर कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवारवालों ने उन पर फूलों की बारिश की।
अपने दो दिन के गुजरात दौरे में पीएम मोदी राज्य में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Bharat Rice Yojana Scam Update: भारत राइस स्कीम घोटाले में ईडी का बड़ा खुलासा, 1.12 करोड़ का सोना बरामद
Bharat Rice Yojana Scam Update: पंजाब के जालंधर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने ‘भारत राइस योजना’ के नाम पर हुए एक बड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले का खुलासा किया है। यह कार्रवाई 23 मई को पंजाब और हरियाणा के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी करके की गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..