UPESSC Assistant Professor Vacancy 2025: जो भी उम्मीदवार बीएड कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC), प्रयागराज की तरफ से बीएड के सहायक आचार्य (Assistant Professor) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत 23 मई 2025 से हो चुकी है और इच्छुक अभ्यर्थी 12 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upessc.up.gov.in पर जाकर या सीधे दिए गए लिंक के जरिए किया जा सकता है।
UPESSC Assistant Professor Vacancy 2025 Eligibility: योग्यता क्या होनी चाहिए?
इस भर्ती के लिए वही उम्मीदवार पात्र होंगे जिन्होंने संबंधित विषय (विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, वाणिज्य, भाषा) में न्यूनतम 55% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन किया हो। इसके साथ ही 55% अंकों के साथ एम.एड. डिग्री या शिक्षाशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएशन और बीएड/बीएलएड जैसी मान्य डिग्री जरूरी है।
इसके अलावा, पीएचडी या यूजीसी नेट (या समकक्ष परीक्षा) पास होना भी जरूरी है। उम्र की बात करें तो अधिकतम उम्र सीमा 62 साल रखी गई है। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
फीस कितनी लगेगी?
आवेदन करते समय जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 2000 रुपये फीस देनी होगी, जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये तय किया गया है। फीस का भुगतान ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरीके से किया जा सकता है।
आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले वेबसाइट https://bed.uphesc51.com/ पर जाएं।
- होम पेज पर “Apply Online” के विकल्प पर क्लिक करें।
- मांगी गई जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
- लॉग इन करके पूरा आवेदन फॉर्म भरें।
- निर्धारित शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें।
- सबमिट किए गए फॉर्म का एक प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
DRDO Vacancy 2025: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, डीआरडीओ ने साइंटिस्ट के पदों पर बंपर भर्ती के मांगे आवेदन
DRDO Vacancy 2025: अगर आप डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) में वैज्ञानिक बनने का सपना देख रहे हैं, तो ये मौका आपके लिए है। डीआरडीओ ने साइंटिस्ट के कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..