हाइलाइट्स
- BJP नेता मनोहरलाल धाकड़ के मामले में NHAI की कार्रवाई
- वीडियो वायरल करने के आरोप में तीन कर्मचारियों को हटाया
- कर्मचारियों पर धाकड़ को ब्लैकमेल करने के लगे आरोप
Manohar Dhakad Viral Video update: मंदसौर जिले में बीजेपी नेता मनोहर लाल धाकड़ का आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश में बवाल मच गया है। वीडियो में धाकड़ को एक महिला के साथ हाईवे पर यौन संबंध बनाते देखा गया है। अब मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने धाकड़ को गिरफ्तार किया है। अब इस अश्लील वीडियो के वायरल होने के मामले में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने एक्शन लिया है। NHAI ने वीडियो वायरल करने के आरोप में तीन कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। इन पर नेता को ब्लैकमेल करने के आरोप लगे हैं। एसपी ने कंट्रोल रूम के मैनेजर को नोटिस भेजा है।
वीडियो रिकॉर्डिंग दिखाकर किया ब्लैकमेल
बीजेपी नेता मनोहरलाल धाकड़ और महिला के वायरल अश्लील वीडियो के मामले में नया खुलासा हुआ है। एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) के कर्मचारियों ने धाकड़ को वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने की कोशिश की। जब रुपए की डिमांड पूरी नहीं होने हुई तो वीडियो लीक कर दिया। अब मामले में एक्सप्रेस वे के कंट्रोल रूम के तीन कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है।
एक्सप्रेस वे के कैमरे में कैद हुई थी अश्लीलता
दरअसल, 13 मई को भानपुरा के नीमथूर वाले पॉइंट पर बलेनो कार क्रमांक MP-14-CC-4782 से उतरने के बाद 8 मिनट तक मनोहर धाकड़ और महिला मित्र बेहद आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दिए थे। इससे पहले की दोनों कार से वापस जाते, मौके पर एनएचएआई के 10 से 15 कर्मचारी पहुंच गए। दोनों से कहा कि तुम्हारी करतूत रोड पर लगे हाई सिक्योरिटी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। रिकॉर्डिंग के कुछ अंश भी बताए।
बात नहीं बनी तो वीडिओ किया वायरल
वीडियो वायरल न करने के लिए रुपए मांगे। उस समय सौदा नहीं हुआ तो धाकड़ से मोबाइल नंबर ले लिए। 8 दिन तक रुपए को लेकर बात होती रही। धाकड़ रिकॉर्डिंग मिटाने की शर्त पर रुपए देने को तैयार था। एनएचएआई का सेंट्रल सर्वर होने से वीडियो डिलीट नहीं किया जा सकता। ऐसे में कर्मचारी सिर्फ उसे वायरल नहीं करने का कहते रहे। यह उझलन पूरे 8 दिन (13 से 20 मई) तक चली। जब बात नहीं बनी तो कर्मचारियों ने 9वें दिन पहले स्क्रीन शॉट और कुछ घंटे बाद वीडियो वायरल कर दिया।
वीडियो का 28 सेकंड का पार्ट-2 भी आया सामने
इस बीच शनिवार को वीडियो का पार्ट-2 भी सामने आया है। 28 सेकंड के इस वीडियो में मनोहरलाल धाकड़ व महिला 8 लेन के बीच आपत्तिजनक स्थिति में डांस करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें मनोहर धाकड़ और एक महिला बीच सड़क पर संबंध बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
NHAI ने तीन कर्मचारियों को हटाया
एनएचएआई के एरिया प्रोजेक्ट डायरेक्टर संदीप पाटीदार का कहना है कि मंदसौर पुलिस ने हमसे संपर्क किया है और हमने जानकारी भी दी है। कंट्रोल रूम के ऑपरेटरों वाली स्टाफ सूची, शिफ्ट का डिटेल भी भेजी है। जो वीडियो सामने आया है वो मोबाइल के जरिए कम्प्यूटर स्क्रीन से रिकॉर्डिंग कर बनाया है। उसमें जो आवाज सुनाई दे रही उस आधार पर 3 कर्मचारियों को सेवा से टर्मिनेट भी कर दिया है। पुलिस को भी यह जानकारी सौंपी है। जांच में पुलिस को पूरा सहयोग करेंगे।
ये खबर भी पढ़ें… MP NEWS: हाईवे पर डर्टी पिक्चर वाला BJP नेता मनोहर धाकड़ गिरफ्तार, कांग्रेस ने गंगाजल से किया एक्सप्रेस-वे का शुद्धिकरण
धाकड़ के खिलाफ केस दर्ज, कार जब्त
मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद का कहना है कि 8 लेन के वीडियो आधार पर धाकड़ के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद कार जब्त की गई है। मामले में एनएचएआई के सीसीटीवी कंट्रोल रूम इंचार्ज को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है कि वहां से वीडियो कैसे वायरल हुआ। ड्यूटी रजिस्टर भी मांगा है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
रेल यात्रियों को बड़ी राहत: अब मिलेगी ज्यादा सीटें, घटेगी वेटिंग, भोपाल की इस ट्रेन में जोड़े गए तीन अतिरिक्त स्थाई कोच
Indian Railways: भारतीय रेलवे अपने यात्री की सुविधाओं और आरामदायक यात्रा को लेकर लगातार सेवाओं में बढ़ोतरी कर रहा है। अब गर्मी के मौसम में यात्रियों के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। इसी के साथ गर्मियों में रेल यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 22187/22188 रानी कमलापति-आधारताल एक्सप्रेस में तीन अतिरिक्त कोच जोड़ने का फैसला लिया है। यह व्यवस्था 28 मई 2025 से लागू होगी और यात्रियों को आरक्षण में बड़ी राहत मिलेगी। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…