रिपोर्ट- अनुराग श्रीवास्तव
हाइलाइट्स
- कानपुर में गंगा स्नान के दौरान 6 किशोर डूबे
- 3 को बचाया गया, 1 का शव बरामद, 2 की तलाश जारी
- मैस्कर घाट पर हुआ हादसा, सर्च ऑपरेशन जारी
Kanpur 6 teenagers drowned: कानपुर के कैंट थाना क्षेत्र स्थित मैस्कर घाट पर रविवार दोपहर को बड़ा हादसा हो गया। जूही परमपुरवा से गंगा स्नान के लिए पहुंचे छह किशोरों में से तीन गहरे पानी में डूब गए। घटनास्थल पर मौजूद गोताखोरों ने तत्परता दिखाते हुए तीन बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि एक किशोर का शव बरामद किया गया है। दो अन्य की तलाश में गोताखोरों और जल पुलिस की टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, जूही परमपुरवा निवासी छह किशोर — नंदू (19), अंकुर रावत (17), साहिल (16), कुनाल, गोलू और सोनू — रविवार दोपहर करीब दो बजे मैस्कर घाट पर नहाने पहुंचे थे। गंगा में नहाते समय खेल-खेल में वे पानी की गहराई में चले गए और तेज बहाव के कारण डूबने लगे।
चीख-पुकार मचने पर शुरू हुआ रेस्क्यू
चीख-पुकार सुनकर घाट पर मौजूद गोताखोर तुरंत हरकत में आए और तीन बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जबकि अंकुर, साहिल और नंदू पानी में लापता हो गए। सूचना मिलने पर कैंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू टीम के साथ सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।
एक शव बरामद, दो की तलाश जारी
काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने 17 वर्षीय अंकुर रावत का शव गंगा से बरामद कर लिया। वहीं, 19 वर्षीय नंदू और 16 वर्षीय साहिल की तलाश जारी है। बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की जानकारी मिलते ही डूबे किशोरों के परिजन घाट पर पहुंच गए। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस और राहत बचाव टीम द्वारा दो लापता किशोरों की तलाश तेज कर दी गई है। कैंट थाना प्रभारी अरविंद राय ने बताया कि सर्च ऑपरेशन जारी है और जल्द ही शेष किशोरों को भी तलाशने की पूरी कोशिश की जा रही है।
UP News: ललितपुर में निरीक्षण के दौरान जंगल में मधुमक्खियों का हमला, CDO-ADM समेत 25 अधिकारी अस्पताल में भर्ती
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के देवगढ़ क्षेत्र में रविवार को विकास योजनाओं के निरीक्षण पर पहुंची अधिकारियों की टीम पर मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में मुख्य विकास अधिकारी (CDO) कमलाकांत पांडे बेहोश हो गए, जबकि अपर जिलाधिकारी (ADM) राजेश श्रीवास्तव समेत करीब 25 लोग घायल हो गए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें