Chhattisgarh News: नई दिल्ली के अशोक होटल (Ashok Hotel) में आयोजित मुख्यमंत्री परिषद (Chief Ministers’ Council) की बैठक में छत्तीसगढ़ के ‘बस्तर मॉडल’ (Bastar Model) ने विशेष पहचान बनाई।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) द्वारा प्रस्तुत बस्तर ओलंपिक (Bastar Olympic) और बस्तर पंडुम (Bastar Pandum) जैसे नवाचारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सहित अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों का ध्यान खींचा।
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव (Arun Sao) और विजय शर्मा (Vijay Sharma) भी उपस्थित रहे।
सुशासन से शुरूआत, डिजिटल निगरानी से समाधान
मुख्यमंत्री साय ने बैठक की शुरुआत राज्य में सुशासन की पहल से की। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने ‘सुशासन एवं अभिसरण विभाग’ (Good Governance and Convergence Department) बनाकर योजनाओं के क्रियान्वयन को और प्रभावी बनाया है। ‘अटल मॉनिटरिंग पोर्टल’ (Atal Monitoring Portal) जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से योजनाओं पर नजर रखी जा रही है जिससे शिकायतों का समयबद्ध समाधान हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने बस्तर ओलंपिक पर दिया प्रजेंटेशन
बैठक का सबसे प्रेरक क्षण तब आया जब मुख्यमंत्री ने बस्तर ओलंपिक पर प्रजेंटेशन दिया। उन्होंने बताया कि यह केवल एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि एक सामाजिक बदलाव की शुरुआत है।
आयोजन में 7 जिलों के 32 विकासखंडों से 1.65 लाख प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में तीरंदाजी, खो-खो, कबड्डी, दौड़, रस्साकसी जैसे 11 पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया था। जूनियर, सीनियर, महिला और दिव्यांग—चार श्रेणियों में मुकाबले हुए।
मुख्यमंत्री ने पुनेन सन्ना (Punen Sanna) का उदाहरण साझा किया, जो कभी नक्सल प्रभाव वाले क्षेत्र से थे और अब व्हीलचेयर दौड़ में पदक जीत चुके हैं। प्रधानमंत्री ने भी ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) कार्यक्रम में इस आयोजन की प्रशंसा की थी।
बस्तर पंडुम: संस्कृति को मंच, समाज को दिशा
बस्तर पंडुम उत्सव ने छत्तीसगढ़ की आदिवासी संस्कृति को एक नई पहचान दी है। इस आयोजन में 7 जिलों की 1,885 ग्राम पंचायतों के 47,000 प्रतिभागियों और 1,743 सांस्कृतिक दलों ने हिस्सा लिया। लोकनृत्य, गीत-संगीत, पारंपरिक व्यंजन और हाट-बाजार इस आयोजन के मुख्य आकर्षण रहे। राज्य सरकार ने कलाकारों को 2.4 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की।
केंद्र सरकार ने की सराहना, अन्य राज्यों में अपनाने की सिफारिश
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने छत्तीसगढ़ के बस्तर मॉडल को सराहनीय बताते हुए कहा कि यह मॉडल विकास, संस्कृति और जनसहभागिता का बेहतरीन समन्वय है। उन्होंने सुझाव दिया कि ऐसे नवाचारों को देशभर में फैलाया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें: CG Teacher Molests Student: छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले में दो शिक्षक दोषी, FIR दर्ज नहीं कर रही बिलासपुर पुलिस