IAS अफसर अभिषेक सिंह ने रचा इतिहास, Cannes में पहुंची फिल्म ‘1946’
यूपीएससी 2011 बैच के पूर्व आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह, जो जौनपुर (उत्तर प्रदेश) के मूल निवासी हैं, ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 के रेड कार्पेट पर शानदार उपस्थिति दर्ज कराई। उनकी डेब्यू फिल्म ‘1946: डायरेक्ट एक्शन डे’ की स्क्रीनिंग हुई, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। यह फिल्म बंगाल के विभाजन से पहले के दंगों और राजनीतिक उथल-पुथल पर आधारित है। अभिषेक, जिन्होंने पहले ही प्रयास में आईएएस की परीक्षा पास की थी, हमेशा से एक्टिंग और मॉडलिंग में रुचि रखते थे। 2023 में उन्होंने सिविल सेवा से इस्तीफा देकर फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। उनकी पत्नी दुर्गा शक्ति नागपाल भी यूपी कैडर की प्रसिद्ध आईएएस अधिकारी हैं। कान्स में अभिषेक का ब्लैक वेलवेट टक्स सूट और स्टाइलिश लुक चर्चा का विषय बना। उन्होंने पहले ‘दिल्ली क्राइम’ जैसी वेब सीरीज़ और म्यूजिक वीडियोज़ में भी काम किया है। लैक्मे फैशन वीक जैसे मंचों पर भी वे रैंप मॉडल के रूप में नजर आ चुके हैं। अभिषेक का यह सफर एक आईएएस अधिकारी से लेकर वैश्विक फिल्म फेस्टिवल तक का है, जो यह साबित करता है कि जुनून और मेहनत से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। उनकी यह उपलब्धि न केवल उनके लिए, बल्कि भारत के लिए भी गर्व की बात है।