PM Modi Mann Ki Baat 122nd Episode: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार, 26 मई को ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम के 122वें एपिसोड को संबोधित किया। इस बार का एपिसोड पूरी तरह राष्ट्रभक्ति, सैन्य पराक्रम, सामाजिक बदलाव और पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर केंद्रित रहा। कार्यक्रम की शुरुआत ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से हुई, जिसे प्रधानमंत्री ने केवल एक सैन्य मिशन नहीं, बल्कि भारत की बदलती सोच और संकल्प का प्रतीक बताया।
ऑपरेशन सिंदूर: सिर्फ सैन्य मिशन नहीं, देशभक्ति की नई लहर
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और एक अटूट संकल्प के साथ खड़ा है। हर भारतीय का यही दृढ़ निश्चय है कि आतंकवाद को जड़ से समाप्त करना है। उन्होंने बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारतीय सेना ने जिस अद्भुत साहस और पराक्रम का प्रदर्शन किया, उसने हर देशवासी का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। सीमा पार आतंकवादी ठिकानों पर सेना की सटीक और निर्णायक कार्रवाई ने न सिर्फ आतंकवादियों को करारा जवाब दिया, बल्कि दुनिया भर में आतंक के खिलाफ लड़ाई को नई ऊर्जा और आत्मविश्वास प्रदान किया है।
सेना के पराक्रम से हर भारतीय का सिर ऊंचा
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय सेना ने आतंक के खिलाफ जो जवाब दिया, वह अनुकरणीय है। उन्होंने यह भी बताया कि सीमा पार आतंकवादी ठिकानों पर जिस सटीकता से कार्रवाई की गई, वह दुनियाभर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए एक नया आत्मविश्वास है।
ऑपरेशन सिंदूर ने देशवासियों में देशभक्ति की लहर दौड़ा दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ केवल एक सैन्य अभियान नहीं रहा, बल्कि इसने आम लोगों के दिलों को गहराई से छुआ है। इसका असर इतना गहरा था कि बिहार के कटिहार, यूपी के कुशीनगर सहित कई शहरों में उस दौरान जन्मे बच्चों का नाम तक ‘सिंदूर’ रखा गया। सोशल मीडिया पर इस अभियान को लेकर कविताएं लिखी गईं, संकल्प गीतों की गूंज सुनाई दी और बच्चों ने ऐसी पेंटिंग्स बनाईं जिनमें गहरे देशभक्ति संदेश छिपे थे। गांव-गांव, शहर-शहर, छोटे-छोटे कस्बों में तिरंगा यात्राएं निकाली गईं।
हजारों लोग हाथों में तिरंगा लेकर सड़कों पर उतरे, भारतीय सेना के शौर्य को नमन किया। देश के कई इलाकों में बड़ी संख्या में युवा सिविल डिफेंस वॉलंटियर बनने के लिए आगे आए। चंडीगढ़ के ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए, जिन्होंने जनभावनाओं को स्पष्ट रूप से दर्शाया।
गढ़चिरौली के गांव में पहली बार पहुंची बस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के काटेझरी गांव का जिक्र करते हुए बताया कि इस गांव में पहली बार बस सेवा पहुंची है, जिसका लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया। वर्षों से सड़क तो थी, जरूरत भी थी, लेकिन माओवादी हिंसा के चलते यहां बस कभी नहीं चल पाई।
अब हालात बदल रहे हैं। माओवाद के खिलाफ सामूहिक प्रयासों ने गांव को सामान्य स्थिति की ओर अग्रसर किया है और इसके परिणामस्वरूप बुनियादी सुविधाएं भी पहुंचने लगी हैं। पीएम मोदी ने बताया कि बस के आगमन से गांव के लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव आएगा, और यह विकास की दिशा में एक अहम कदम है।
दंतेवाड़ा में शिक्षा का परचम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में बढ़ती शिक्षा की सराहना की। उन्होंने बताया कि बस्तर के बच्चों में विज्ञान को लेकर गहरी रुचि है और वे खेलों में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। यह इस बात का प्रमाण है कि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद वहां के लोग जीवन में आगे बढ़ने के लिए पूरी हिम्मत से प्रयास कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने दंतेवाड़ा जिले की शैक्षणिक उपलब्धियों का विशेष रूप से उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि दंतेवाड़ा ने 10वीं की परीक्षा में करीब 95% परिणाम के साथ टॉप किया, जबकि 12वीं में यह जिला छत्तीसगढ़ में छठे स्थान पर रहा। कभी माओवाद से जूझते इस क्षेत्र में अब शिक्षा की रोशनी फैल रही है, जो पूरे देश को गर्व से भर देती है।
गुजरात में शेरों की संख्या में वृद्धि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में गिर के शेरों को लेकर एक उत्साहजनक जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि पिछले पांच वर्षों में गुजरात के गिर वन क्षेत्र में एशियाटिक लायन की संख्या 674 से बढ़कर 891 हो गई है। यह वृद्धि न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ी सफलता है, बल्कि यह समाज की जिम्मेदारी की भावना को भी दर्शाती है।
पीएम मोदी ने बताया कि यह लॉयन सेंसस 11 जिलों में फैले 35,000 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में किया गया, जिसमें टीमों ने चौबीसों घंटे निगरानी रखी और वैरिफिकेशन व क्रॉस-वैरिफिकेशन की प्रक्रिया अपनाई गई, ताकि गिनती पूरी सटीकता के साथ हो सके।
उन्होंने कहा कि यह सफलता दर्शाती है कि जब समाज, प्रशासन और तकनीक मिलकर काम करते हैं, तो कैसे बड़े बदलाव संभव होते हैं। कभी गिर क्षेत्र में शेरों की स्थिति चिंताजनक थी, लेकिन अब वहां की जनता ने तकनीक और वैश्विक सर्वोत्तम प्रक्रियाओं को अपनाकर संरक्षण की मिसाल पेश की है।
‘मन की बात’ का वैश्विक प्रभाव
‘मन की बात’ कार्यक्रम को 22 भारतीय भाषाओं, 29 बोलियों और 11 विदेशी भाषाओं में प्रसारित किया जाता है। फ्रेंच, चीनी, अरबी, पश्तो, फारसी, स्वाहिली जैसी भाषाओं में भी यह कार्यक्रम सुना जाता है। यह 500 से अधिक आकाशवाणी केंद्रों से ब्रॉडकास्ट होता है।
सिक्किम को लेकर बोले मोदी
पीएम मोदी ने बताया कि हाल ही में पहली राइजिंग नॉर्थ-ईस्ट समिट में उन्हें सिक्किम के एक खास ब्रांड ‘क्राफ्टेड फाइबर्स’ के बारे में पता चला। यह ब्रांड केवल एक नाम नहीं, बल्कि सिक्किम की परंपरा, बुनाई की कला और आधुनिक फैशन का खूबसूरत मेल है। इसकी शुरुआत वेटरनरी डॉक्टर डॉ. चेवांग नोरबू भूटिया ने की, जिन्होंने बुनाई को एक नया आयाम देते हुए इस ब्रांड को जन्म दिया।
डॉ. भूटिया ने पारंपरिक बुनाई को आधुनिक फैशन से जोड़कर इसे एक सामाजिक उद्यम में तब्दील किया। क्राफ्टेड फाइबर्स के शॉल, स्टोल, दस्ताने और मोजे सभी लोकल हैंडलूम से बने होते हैं, जिनमें इस्तेमाल होने वाली ऊन सिक्किम के खरगोशों और भेड़ों से आती है। इसके रंग पूरी तरह से प्राकृतिक हैं, जिनमें कोई रासायनिक पदार्थ नहीं होता, बल्कि केवल प्रकृति की रंगत शामिल होती है।
ये भी पढ़ें : Monsoon 2025: 21 राज्यों में आंधी-बारिश, तूफान का अलर्ट, कुल्लू में बादल फटने की आशंका