Alia Bhatt Cannes 2025: कान फिल्म फेस्टिवल 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है, और इस साल बॉलीवुड से आलिया भट्ट ने अपने शानदार डेब्यू से फेस्टिवल में अलग ही चमक बिखेरी है। 23 मई को उन्होंने रेड कार्पेट पर फ्लोरल गाउन में कदम रखा, जहां उनके लुक को लोगों ने सिर आंखों पर बैठा लिया। अब फेस्टिवल के समापन दिवस यानी 24 मई को आलिया भट्ट ने नेट साड़ी में क्लासिक अंदाज में शिरकत की और सभी की निगाहें उन्हीं पर टिक गईं। इस खास लुक को स्टाइल किया है अनिल कपूर की बेटी और प्रोड्यूसर रिया कपूर ने।

आलिया का देसी अंदाज बना सोशल मीडिया पर सेंसेशन
साड़ी में आलिया भट्ट (Alia Bhatt Cannes 2025) का पारंपरिक और एलिगेंट अंदाज सोशल मीडिया पर छा गया है। उनके खुले बाल और सादगीभरा लुक कई यूजर्स को संज्ञा खो देने जैसा अनुभव दे गया। फैंस लगातार इस लुक की तारीफ कर रहे हैं और ट्विटर-इंस्टाग्राम पर आलिया के लुक की तुलना ऐश्वर्या राय बच्चन से हो रही है। कई नेटिजन्स ने कहा कि ‘आलिया ऐश्वर्या से भी ज्यादा ग्रेसफुल लग रही हैं’। यह तुलना भारतीय फैशन और फिल्म प्रेमियों के लिए चर्चा का बड़ा विषय बन गई है।

पहले दिन भी छाईं रहीं आलिया
23 मई को हुए अपने रेड कार्पेट डेब्यू में आलिया भट्ट ने फ्लोरल गाउन पहनकर सभी को आकर्षित किया था। यह लुक जितना ग्लैमरस था, उतना ही आत्मविश्वास से भरपूर भी। उन्होंने रेड कार्पेट पर न सिर्फ स्टाइल, बल्कि सौम्यता और स्टारडम का अद्भुत मिश्रण पेश किया। इतना ही नहीं, फैंस का कहना है कि आलिया को खुद इस बात का अंदाज़ा था कि वो कितना खूबसूरत लग रही हैं, इसीलिए उन्होंने ‘नजर का टीका’ भी लगाया था।

क्या पैपराजी ने किया आलिया को नजरअंदाज?
हालांकि, इतने शानदार लुक और ग्लैमर के बावजूद कुछ यूजर्स का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया और पैपराजी ने आलिया को उतना महत्व नहीं दिया जितना मिलना चाहिए था। सोशल मीडिया पर इसको लेकर चर्चाएं हो रही हैं कि ‘फोटोग्राफर्स ने आलिया को नजरअंदाज किया’, लेकिन इसके बावजूद भारतीय फैंस और बॉलीवुड प्रेमियों के लिए आलिया का यह कान डेब्यू यादगार और गौरवपूर्ण रहा है।

आलिया का कान डेब्यू बना बॉलीवुड के लिए गौरव की बात
78वें Cannes Film Festival 2025 में आलिया भट्ट की मौजूदगी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि भारतीय अभिनेत्रियां आज वैश्विक मंचों पर अपनी मौजूदगी से न सिर्फ फैशन बल्कि प्रतिभा का भी नया आयाम रच रही हैं। आलिया का यह रेड कार्पेट डेब्यू आने वाले समय में बॉलीवुड के लिए नई ऊंचाइयों की शुरुआत बन सकता है।
ये भी पढ़ें: सगाई में पहनें कान्स 2025 इंस्पायर्ड ये 8 ड्रेसेस
ये भी पढ़ें: FASTag Pass: वाहन चालकों के लिए खुशखबरी! इस नई सुविधा से सिर्फ 3 हजार रुपये में सालभर बिना टोल के सफर की सुविधा