Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य और उद्योग क्षेत्र को मजबूती देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। नई दिल्ली (New Delhi) स्थित छत्तीसगढ़ सदन में आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) से दो प्रमुख उद्योग समूहों ने मुलाकात की और रायपुर में निवेश के प्रस्ताव साझा किए।
यह भी पढ़ें: नीति आयोग की बैठक में सीएम साय: PM मोदी मुख्यमंत्री का हाथ थामकर कहा- छत्तीसगढ़ की बात अभी बाकी है
500 करोड़ का निवेश प्रस्ताव
मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) के संस्थापक और देश के जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेश त्रेहन (Dr. Naresh Trehan) ने रायपुर में एक मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल (Multi-specialty Hospital) स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है। इस परियोजना पर लगभग 500 करोड़ रुपए का निवेश (Investment of ₹500 Crore) किया जाएगा।
डॉ. त्रेहन ने बताया कि यह अस्पताल न केवल उन्नत चिकित्सा तकनीक से लैस होगा, बल्कि यहां विशेषज्ञ डॉक्टर, रिसर्च सेंटर और प्रशिक्षण की भी व्यवस्था होगी। इससे न केवल छत्तीसगढ़ के लोगों को विश्वस्तरीय इलाज मिलेगा, बल्कि मेडिकल शिक्षा और रोज़गार के भी नए अवसर खुलेंगे।
वरुण बेवरेजेस लगाएगा जूस और ड्रिंक्स का प्लांट
वरुण बेवरेजेस लिमिटेड (Varun Beverages Limited) के चेयरमैन रवि जयपुरिया (Ravi Jaipuria) ने रायपुर में एक बड़ा उद्योग संयंत्र (Industrial Plant) लगाने का प्रस्ताव दिया है। यह संयंत्र कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक्स (Carbonated Soft Drinks) और फ्रूट जूस आधारित उत्पादों (Fruit Juice Based Products) का निर्माण करेगा।
इस परियोजना में 250 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश (Investment of ₹250+ Crore) किया जाएगा। इससे राज्य के औद्योगिक विकास (Industrial Growth) को रफ्तार मिलेगी और युवाओं के लिए रोज़गार के नए अवसर (Employment Opportunities) पैदा होंगे।
मुख्यमंत्री ने किया निवेश प्रस्तावों का स्वागत
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दोनों निवेश प्रस्तावों का स्वागत किया और कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं और उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य शासन इन दोनों परियोजनाओं के क्रियान्वयन में हरसंभव सहयोग करेगा।
सीएम ने यह भी कहा कि इस तरह की पहल से छत्तीसगढ़ की जनता को बेहतर सेवाएं मिलेंगी और युवाओं को अपने ही राज्य में काम करने के बेहतरीन अवसर प्राप्त होंगे।
यह भी पढ़ें: रायपुर में कल आयोजित होगी UPSC प्रारंभिक परीक्षा: 28 केंद्रों पर दो पालियों में होगी परीक्षा, सुरक्षा के सख्त इंतजाम