आज का मुद्दा: ‘गढ़’ में ‘पंजे’ का प्रयोग, सियासत या संयोग, BJP के ‘गढ़’ में कांग्रेस का ‘प्लान’
विदिशा, जो अब तक बीजेपी का अभेद्य गढ़ माना जाता रहा है… अब कांग्रेस उसको अपनी ‘राजनीतिक प्रयोगशाला’ बनाने जा रही है…कांग्रेस ने अपने संगठन को मजबूत करने के लिए विदिशा में पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की है…150 नेताओं और कार्यकर्ताओं की टीम को यहां तैनात किया गया है…कांग्रेस संगठन महामंत्री संजय कामले खुद विदिशा में डेरा डाले हुए हैं…ये टीम पंचायतों से लेकर मोहल्ला कमेटियों तक संगठन को बूथ लेवल तक सशक्त करने का काम कर रही है…वोटर लिस्ट की समीक्षा की जा रही है, हर घर तक पहुंच बनाने की कोशिश हो रही है…कांग्रेस के मुताबिक, ये राहुल गांधी का विशेष प्रोजेक्ट है, जिसके तहत सभी नेताओं को सक्रिय किया गया है…कांग्रेस की इस सघन रणनीति के बीच, अब विदिशा के सांसद और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मैदान में उतरने जा रहे हैं..