हाइलाइट्स
- बुंदेलखंड और तराई क्षेत्रों में राहत
- दिल्ली-एनसीआर से सटे जिलों में तूफानी हवाएं
- 65 जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में गर्मी से जूझ रही जनता को आखिरकार राहत मिल गई है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तेज हवाओं और बारिश ने लू के प्रकोप को खत्म कर दिया है। मौसम विभाग ने राज्य के 65 से अधिक जिलों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी और तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में कहीं-कहीं वज्रपात की भी आशंका जताई गई है।
बुंदेलखंड और तराई क्षेत्रों में राहत
बुंदेलखंड क्षेत्र समेत प्रदेश के तराई और पूर्वी इलाकों में बीते 24 घंटे में तेज हवाओं और बौछारों के कारण तापमान में भारी गिरावट देखी गई है। बुंदेलखंड में भी पारा नीचे गिरा है, जिससे लोगों को लू से कुछ दिनों की राहत मिलने की संभावना है। गोरखपुर में दिन का तापमान गिरकर 28.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो पूरे प्रदेश में सबसे कम दर्ज किया गया।
दिल्ली-एनसीआर से सटे जिलों में तूफानी हवाएं
बृहस्पतिवार को नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, मुरादाबाद और बागपत सहित कई जिलों में तेज रफ्तार हवाएं चलीं। कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए और सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ।
मौसम विभाग की चेतावनी
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अरब सागर में बने कम दबाव क्षेत्र के उत्तर की ओर बढ़ने से प्रदेश में बारिश की तीव्रता और क्षेत्रफल में बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही, इस बार उत्तर प्रदेश में मानसून के समय से पहले दस्तक देने की संभावना जताई जा रही है।
इन जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बहराइच, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, सहारनपुर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, झांसी, बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत सहित 65 जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवाओं और बिजली गिरने की संभावना है।