CG News: छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) ने आगामी धान खरीदी सीजन (Paddy Procurement Season) के लिए 160 लाख मीट्रिक टन (Lakh Metric Ton) धान खरीदने का लक्ष्य निर्धारित करने की तैयारी कर ली है।
इस संबंध में शुक्रवार को नवा रायपुर के महानदी भवन मंत्रालय (Mantralaya Mahanadi Bhawan) में उप मंत्रिमंडलीय समिति (Sub Cabinet Committee) की अहम बैठक आयोजित की गई।
बकाया भुगतान के एवज में व्यापारियों को मिलेगा धान
राज्य के राजस्व मंत्री टंकाराम वर्मा (Revenue Minister Tankaram Verma) ने बैठक के बाद बताया कि इस बार सरकार के पास पुराने भुगतान की प्रतीक्षा कर रहे व्यापारियों के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। वर्तमान में लगभग 33 लाख मीट्रिक टन धान स्टॉक में है।
अब जिन व्यापारियों को बकाया भुगतान किया जाना है, उन्हें उसी राशि के बदले में धान दिया जाएगा। इससे पूरा स्टॉक क्लियर (Complete Stock Clearance) हो जाएगा और धान उठाव की प्रक्रिया भी सुचारु होगी।
प्रति एकड़ 21 क्विंटल की होगी खरीदी
मंत्री वर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में हर साल खेती का रकबा (Cultivation Area) और किसानों की संख्या (Number of Farmers) में वृद्धि हो रही है। इसी के साथ धान की पैदावार भी लगातार बढ़ रही है।
उन्होंने दावा किया कि छत्तीसगढ़ देश का एकमात्र ऐसा राज्य है, जो किसानों को उनकी उपज का सबसे बेहतर मूल्य देता है। इस बार भी किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी।
बैठक में शामिल हुए कई बड़े मंत्री
इस अहम बैठक में राजस्व मंत्री टंकाराम वर्मा के अलावा स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल (Health Minister Shyam Bihari Jaiswal) और खाद्य मंत्री दयालदास बघेल (Food Minister Dayal Das Baghel) भी मौजूद थे।
बैठक में धान खरीदी की तैयारियों के साथ-साथ भंडारण, परिवहन और भुगतान से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
धान खरीदी से किसानों को मिलेगा बड़ा फायदा
राज्य सरकार के इस फैसले से छत्तीसगढ़ के किसानों (Chhattisgarh Farmers) को सीधा लाभ मिलेगा। बढ़ते लक्ष्य से यह संकेत मिलता है कि राज्य सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए ठोस योजना बना रही है और कृषि को राज्य की अर्थव्यवस्था का मजबूत आधार बनाने की दिशा में काम कर रही है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के आदेश पर नियुक्त किए गए 48 नए सिविल जज: सभी को अलग-अलग जिलों में किया गया पदस्थ, देखें सूची