हाइलाइट्स
- कर्ज नहीं चुकाने पर दलित युवकों को दबंगों ने पीटा
- मुंह काला कर युवकों का पहनाई जूते- चप्पल की माला
- मामले में पुलिस की कार्रवाई, 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Rajgarh viral video: मध्य प्रदेश के राजगढ़ में दो दलित युवकों के साथ दबंगों ने कर्ज न चुकाने के आरोप में अमानवीय बर्ताव किया। युवकों के मुंह काले कर जूतों की माला पहनाकर गांव में घुमाया गया। साथ ही दबंगों ने युवकों के साथ जमकर मारपीट की। मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है। पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। युवकों के साथ हुई अमानवीयता के बाद हड़कंप मचा हुआ है।
युवकों के साथ अमानवीयता, पुलिस ने की कार्रवाई
राजगढ़ जिले के कुरावर थाना के छाबड़ गांव में 13 मई को दो युवकों के साथ जमकर मारपीट की गई। दबंगों ने दोनों युवकों से अमानवीय बर्ताव किया। आरोप है कि कर्ज नहीं चुकाने पर दबंगों ने पहले दोनों युवकों की खेत में पिटाई की, फिर उनका मुंह काला कर जूते-चप्पलों की माला पहनाई और पूरे गांव में घुमाया। पीड़ित दोनों युवक दलित समाज से हैं। मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं मामले में पीड़ित युवक के पिता का बयान भी सामने आया है।
युवकों की पिटाई, मुंह काला कर गांव में घुमाया
एक पीड़ित के पिता का कहना है कि उनका बेटा और भतीजा शराब पीने के बाद गांव में यज्ञ की तैयारी देख रहे थे। जब गांव वालों को उनके बारे में पता चला, तो पांच-छह लोग उन्हें मारने के लिए निकले। वे दोनों युवकों को गांव के बाहर पकड़कर मारते-पीटते हुए लाए और स्कूल परिसर में जूते की माला पहनाकर, मुंह काला कर, सार्वजनिक रूप से अपमानित किया।
मैं जोड़ते रहा हाथ, लेकिन रूके नहीं करते रहे अपमान
पिता ने बताया वह लोगों से हाथ जोड़कर बार-बार कहते रहे की, इतनी बेइज्जती मत करो, मारना है तो मार लो, लेकिन सबके सामने इस तरह अपमानित मत करो, बार-बार छोड़ देने के लिए कहा गया उन्होंने हमारी एक नहीं सुनी।
शरीर पर रगड़ी गई खुजली वाली फली
पीड़ित युवक के पिता ने यह भी बताया कि 5-6 लोग बेटे और भतीजे को मारा-पीटा और घसीटा गया। उन्होंने बताया कि दोनों के कपड़े निकलवाए गए और शरीर पर खुजली के लिए किरमिच फली रगड़ी गई। इसके बाद उन्हें खुजली होने लगी। मारपीट के बाद दोनों को स्कूल लाया गया और जूते की माला पहनाकर मुंह काला कर बेइज्जती की गई।
ये खबर भी पढ़ें… MP में फिर मानवता शर्मसार: कर्ज नहीं चुकाने पर दलित युवकों को पीटा, मुंह काला कर गांव में घुमाया, पहनाई जूतों की माला
पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
कुरावर थाना प्रभारी संगीता शर्मा ने बताया कि घटना का वीडियो वायरल होते ही जांच शुरू की गई। पीड़ित की शिकायत और वीडियो के आधार पर शुक्रवार को पांच आरोपी चंदर सिंह, सूरज सिंह, हेमसिंह, हिम्मत सिंह और रामबाबू गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया है।
जमीन के पुराने विवाद में मारपीट!
मामले में शुरुआती जांच में सामने जमीन विवाद सामने आया है। करीब 10 महीने पहले पीड़ित पक्ष की जमीन गिरवी रखी थी, जिस पर कथित रुप से आरोपी पक्ष का कब्जा हो गया था। अब इस घटना से तार इस विवाद जुड़ रहे है। जब गांव में यज्ञ का आयोजन हो रहा था, तब मारपीट की घटना अंजाम दिया।
पुलिस की कार्रवाई, रस्सी और लाठी जब्त
आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस में मामले में जांच करते हुए घटनास्थल स्कूल पहुंची। पुलिस यहां रस्सी, लाठी और अन्य सामग्री जब्त की है। फिलहाल युवकों से मारपीट और अपमानित करने के वायरल वीडियो को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस ने SC/ST एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP NEWS: एमपी बोर्ड टॉपर्स के लिए तोहफा, 75% लाने वालों को मिलेंगे 25 हजार रुपए, जल्द अपडेट कराएं बैंक डिटेल्स
MP Board: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपी बोर्ड) से 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण मेधावी विद्यार्थियों के लिए एक बार फिर खुशखबरी आई है। जो छात्र-छात्राएं 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाए हैं, उन्हें राज्य सरकार मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के तहत 25,000 रुपए की राशि प्रदान करेगी। यह राशि सीधे छात्रों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। इसके लिए लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश जारी कर जिला शिक्षा अधिकारियों को बच्चो को बैंक खातों की जानकारी मांगी है। छात्रों की बैंक जानकारी एक सप्ताह में पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…