हाइलाइट्स
-
भोपाल में बिजली कटौती
-
कई इलाकों में बिजली कटौती
-
मेंटेनेंस करेगी बिजली कंपनी
Bhopal Power Cut 24 May: भोपाल में 24 मई शनिवार को कई इलाकों में बिजली गुल रहेगी। कुछ इलाकों में 3 घंटे और कुछ इलाकों में 6 घंटे तक की बिजली कटौती होगी। बिजली कंपनी के मेंटेनेंस की वजह से पावर सप्लाई प्रभावित होगी।
कई बड़े रहवासी इलाकों में बिजली गुल
भोपाल के दानिश कुंज, कोकता, फाइन कैंपस, आदमपुर, छावनी, सागर एन्क्लेव जैसे कई बड़े इलाकों में शनिवार को बिजली गुल रहेगी। अपने जरूरी काम पहले से कर लें जिससे पावर कट होने पर आपको परेशान न होना पड़े।
कब से कब तक बत्ती गुल
सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक
टैगोर नगर, इंद्रा नगर, गोपाल नगर, सुख सागर और आसपास के इलाके
(मेंटेनेंस की वजह से बिजली गुल)
दोपहर 12 से दोपहर 2 बजे तक
गार्डन स्टेट, सुविधा विहार, एक्सोटिका विला और आसपास के इलाके
(मेंटेनेंस की वजह से बिजली गुल)
सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक
दानिश हिल्स व्यू-4, कान्हा कुंज, दशहरा मैदान, आशीर्वाद कॉलोनी, गोल्डन हाइट, बंजारी बस्ती, सागर एन्क्लेव, फाइन कैम्पस, हरे कृष्णा होम्स, गुड शेफर्ड कॉलोनी, दानिश कुंज-1 और आसपास के इलाके
(DTR रिप्लेसमेंट की वजह से बिजली गुल)
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक
आदमपुर, ट्रांसपोर्ट नगर, कोकता, छावनी, खेजड़ा, गिरनार वैली, राधाकृष्णा पुरम, ड्रीम सिटी और आसपास के इलाके
(मेंटेनेंस की वजह से बिजली गुल)
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
मंदसौर के BJP नेता मनोहर के खिलाफ FIR: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर महिला से बनाए थे संबंध, वायरल हुआ था अश्लील वीडियो
Manohar Dhakad Viral Video: मध्य प्रदेश से मंदसौर से एक बीजेपी नेता की शर्मनाक करतूत सामने आई है। यहां बीजेपी नेता मनोहर धाकड़ का हाईवे पर महिला के साथ शर्मनाक करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में वह महिला मित्र के साथ हाईवे पर आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दे रहे है। अब पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए केस दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपी नेता का मोबाइल स्विच ऑफ है और वह फरार है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…