हाइलाइट्स
- शहडोल में तहसील का बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
- लोकायुक्त ने बाबू को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा
- बाबू पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज
Shahdol Bribery Case: मध्य प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है। लोकायुक्त की धरपकड़ के बाद भी रिश्वतखोरी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कार्रवाई के बाद भी सरकारी कार्यालयों में रिश्वत का खेल जारी है। ताजा मामला शहडोल के जयसिंहनगर से सामने आया है, जहां रीवा लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए तहसील कार्यालय में पदस्थ बाबू को 3 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
रिश्वत की दूसरी किस्त लेते हुए पकड़ा गया बाबू
मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से एक बार फिर सरकारी तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार की तस्वीर सामने आई है। रीवा लोकायुक्त की टीम ने जयसिंहनगर तहसील में पदस्थ क्लर्क योगेंद्र द्विवेदी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई योजनाबद्ध तरीके से की गई, जब फरियादी ने नक्शा-खसरा में संशोधन के एवज में रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी।
खसरे में पेड़-पौधे चढ़ाने के एवज में मांगी रिश्वत
दरअसल, रीवा लोकायुक्त ने यह कार्रवाई ग्राम पतेरिया टोला निवासी सुरेंद्र कुशवाहा की शिकायत के बाद की है। फरियादी सुरेंद्र कुशवाहा ने शिकायत में बताया कि जयसिंहनगर तहसील में पदस्थ बाबू योगेंद्र द्विवेदी ने उससे नक्शा-खसरा में पेड़-पौधे चढ़ाने के एवज में 6 हजार रुपए की डिमांड की है। बाबू पहले ही 3 हजार ले चुका था। जब वह शेष रकम की मांग कर रहा था, तभी फरियादी ने लोकायुक्त से संपर्क किया।
लोकायुक्त की 12 सदस्यीय टीम ने की कार्रवाई
रीवा लोकायुक्त की 12 सदस्यीय टीम ने शिकायत की पुष्टि के बाद आरोपी बाबू को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। फरियादी को क्लर्क से मिलने और दूसरी किस्त देने के लिए भेजा गया। जैसे ही बाबू ने रिश्वत के 3 हजार रुपए लिए तभी टीम ने दबिश देकर उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
यह खबर भी पढ़ें… MP में फिर मानवता शर्मसार: कर्ज नहीं चुकाने पर दलित युवकों को पीटा, मुंह काला कर गांव में घुमाया, पहनाई जूतों की माला
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस
टीम ने पूरी कार्रवाई की रिकॉर्डिंग की और मौके से रिश्वत की रकम को पंचनामा के जरिए जब्त किया। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Railway News: MP के रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज, अब 26 मई से हर दिन चलेगी यह इंटरसिटी ट्रेन, रंग लाई सिंधिया की मेहनत
Bhopal Railway News: भारतीय रेलवे यात्री सेवाओं में लगातार विस्तार कर रहा है। अब रेलवे ने मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों को राहत देते हुए भोपाल-ग्वालियर-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Gwalior-Bhopal Superfast Express) को डेली चलाने का फैसला लिया है। अब यह इंटरसिटी ट्रेन सप्ताह के सातों दिन चलेगी। इस ट्रेन को डेली करने की मांग लंबे समय से हो रही थी, जो आखिरकार पूरी हो गई है। रेल प्रशासन का यह फैसला खासतौर पर ग्वालियर, गुना, शिवपुरी और भोपाल जैसे शहरों के यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…