CG Train Cancelled: छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों की मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रहीं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) के बिलासपुर मंडल में अधोसंरचना (Infrastructure) विकास कार्यों के नाम पर रेलवे प्रशासन ने एक बार फिर 18 यात्री ट्रेनों को एकमुश्त रद्द कर दिया है।
इनमें 14 एक्सप्रेस (Express) और 4 पैसेंजर (Passenger) ट्रेनें शामिल हैं। इस कदम से गर्मी की छुट्टियों और शादियों के मौसम में यात्रियों को जबरदस्त परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
रेलवे द्वारा यह निर्णय झलावारा स्टेशन पर कटनी ग्रेड सेपरेटर लाइन (Katni Grade Separator Line) और सिंगरौली टाई लाइन (Singrauli Tie Line) की कनेक्टिविटी के कमीशनिंग कार्य के चलते लिया गया है। यह कार्य IRCON द्वारा किया जा रहा है, जिसकी वजह से नॉन-इंटरलॉकिंग (Non-Interlocking) कार्य में सम्मिलित होना स्वीकृत किया गया है।
रद्द की गई ट्रेनों की पूरी सूची-
-
18236 बिलासपुर – भोपाल एक्सप्रेस – 01 से 07 जून 2025 तक
-
18235 भोपाल – बिलासपुर एक्सप्रेस – 03 से 09 जून 2025 तक
-
11265 जबलपुर – अम्बिकापुर एक्सप्रेस – 02 से 07 जून 2025 तक
-
11266 अम्बिकापुर – जबलपुर एक्सप्रेस – 03 से 08 जून 2025 तक
-
11751 रीवा – चिरमिरी एक्सप्रेस – 02, 04, 06 जून 2025
-
11752 चिरमिरी – रीवा एक्सप्रेस – 03, 05, 07 जून 2025
-
12535 लखनऊ – रायपुर एक्सप्रेस – 02 एवं 05 जून 2025
-
12536 रायपुर – लखनऊ एक्सप्रेस – 03 एवं 06 जून 2025
-
22867 दुर्ग – निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस – 03 एवं 06 जून 2025
-
22868 निज़ामुद्दीन – दुर्ग एक्सप्रेस – 04 एवं 07 जून 2025
-
18213 दुर्ग – अजमेर एक्सप्रेस – 01 जून 2025
-
18214 अजमेर – दुर्ग एक्सप्रेस – 02 जून 2025
-
18205 दुर्ग – नवतनवा एक्सप्रेस – 05 जून 2025
-
18206 नवतनवा – दुर्ग एक्सप्रेस – 07 जून 2025
-
51755 चिरमिरी – अनुपपुर पैसेंजर – 03, 05, 07 जून 2025
-
51756 अनुपपुर – चिरमिरी पैसेंजर – 03, 05, 07 जून 2025
-
61601 कटनी – चिरमिरी पैसेंजर – 02 एवं 07 जून 2025
-
61602 चिरमिरी – कटनी पैसेंजर – 03 एवं 08 जून 2025
मार्ग परिवर्तित दो एक्सप्रेस ट्रेनें
-
15231 बरौनी – गोंदिया एक्सप्रेस: 02 से 06 जून 2025 तक – मार्ग: बरौनी, कटनी, जबलपुर, नैनपुर, बालाघाट, गोंदिया
-
15232 गोंदिया – बरौनी एक्सप्रेस: 02 से 06 जून 2025 तक – मार्ग: गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, जबलपुर, कटनी, बरौनी
यह भी पढ़ें: गढ़चिरौली जंगलों में हुई मुठभेड़: 4 हार्डकोर नक्सली मारे गए, छत्तीसगढ़ सीमा पर फिर चला सुरक्षा बलों का कहर