CG Naxal Encounter: महाराष्ट्र (Maharashtra) के नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली (Gadchiroli) जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच एक बार फिर जोरदार मुठभेड़ हुई है। सी-60 कमांडो (C-60 Commandos) की इस कार्रवाई में चार कुख्यात नक्सलियों को मौके पर ही ढेर कर दिया गया है। ये मुठभेड़ छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) सीमा से लगे घने जंगलों में हुई, जहां नक्सली अक्सर अपनी गतिविधियों को अंजाम देते हैं।
हथियार और नक्सली सामान बरामद, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
मुठभेड़ के बाद जवानों ने मारे गए चारों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। इसके साथ ही उनसे कई हथियार (Weapons) और नक्सली साहित्य भी बरामद किया गया है। फिलहाल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन (Search Operation) जारी है, ताकि इलाके में छिपे अन्य नक्सलियों का पता लगाया जा सके।
डीआईजी अंकित गोयल ने दी पुष्टि, बताया बड़ी सफलता
इस कार्रवाई की पुष्टि खुद डीआईजी अंकित गोयल (DIG Ankit Goyal) ने की है। उन्होंने बताया कि यह मुठभेड़ गुप्त सूचना के आधार पर शुरू हुई थी और जवानों की मुस्तैदी से चार हार्डकोर नक्सली मारे गए हैं। उन्होंने इसे सुरक्षा बलों के लिए बड़ी कामयाबी (Major Success) बताया है।
लगातार मिल रही हैं कामयाबियां, नक्सल नेटवर्क पर भारी चोट
इससे पहले हाल ही में छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ (Abujhmad) इलाके में डीआरजी (DRG) जवानों ने माओवादी महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजु (Nambala Keshav Rao alias Baswaraju) समेत 27 नक्सलियों को मार गिराया था। वहीं बीजापुर के कर्रेगुट्टा (Karregutta) इलाके में 21 दिनों तक चले ऑपरेशन में 31 नक्सलियों को ढेर किया गया था। इन सिलसिलेवार सफलताओं ने नक्सल संगठन की कमर तोड़ दी है।
सुरक्षा बलों का मनोबल ऊंचा
लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से साफ है कि नक्सल प्रभावित इलाकों में अब सुरक्षा बलों (Security Forces) का दबदबा बढ़ रहा है। एक समय जिन इलाकों में नक्सलियों का डर था, वहां अब जवान अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं। आने वाले दिनों में और भी बड़े ऑपरेशन की तैयारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें: काँकेर के रहसिया इलाकों में भोजन पानी के तलास में शहरों के अंदर दिखा भालू, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल