अगस्त में टमाटर की खेती करूंगा… जब अपने खेतों में पहुंचे कृषि मंत्री Shivraj Singh Chouhan.!
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने खेतों में ट्रैक्टर चलाया.. विदिशा पहुंचे शिवराज ने अपने खेत में बेड तैयार की.. उन्होंने बताया कि, अब वो अगस्त में टमाटर की खेती करेंगे.. विदिशा स्थित अपने फार्म हाउस पहुंचे शिवराज ने खुद ट्रैक्टर चलाकर टमाटर की खेती के लिए जमीन तैयार की..आपको बता दें कि, शिवराज के पास दयानंदपुर में 80 बीघा और बेसनगर में 30 बीघा जमीन है… बेसनगर में वेयर हाउस भी है। निमखिरिया में उनके पास 50 बीघा जमीन है…वे समय-समय पर अपनी खेती का जायजा लेने विदिशा आते रहते हैं..