MP IAS Ranking List: एमपी कैडर के नौ अफसरों की प्रोबेशनर्स आईएएस 2020 की फाइनल रैंकिंग जारी हो गई है। इस लिस्ट में शिवपुरी के जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन का नाम टॉप पर है। जैन ने अपने बैच के 181 आईएएस अफसरों में 40वां और एमपी में पहला स्थान हासिल किया है। इस बैच के ज्यादातर आईएएस अफसर अभी सीईओ जिला पंचायत के पद पर काम कर रहे हैं।
MP के 9 आईएएस में हिमांशु जैन नंबर-1 पर
एमपी कैडर के नौ अधिकारियों की प्रोबेशनर्स आईएएस 2020 की फाइनल रैंकिंग अब जारी हो गई है। इस लिस्ट में शिवपुरी के जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन का नाम सबसे पहले है। जैन ने अपने बैच के 181 आईएएस अफसरों में 40वां और एमपी में पहला स्थान हासिल किया है। इस बैच के ज्यादातर आईएएस अफसर अभी जिला पंचायत के सीईओ के पद पर काम कर रहे हैं।
सीईओ हिमांशु की ऑल राउंड 40वीं रैंक
वर्ष 2020 बैच के अफसरों की परिवीक्षाधीन अवधि (probationary period) के दौरान जिलों में ट्रेनिंग के साथ लिखित और एसेसमेंट वैल्यूएशन कराने की कार्यवाही की गई है। इसमें से 181 चयनित आईएएस अफसरों में एमपी कैडर के हिमांशु जैन को सारे ऑफिसर्स के बीच 40वीं रैंक मिली है। एमपी कैडर के अफसरों में हिमांशु टॉप पर हैं। आठ चयनित अफसरों में विवेक केवी की एमपी कैडर में आठवीं और ओवर ऑल 155वीं रैंक बनी है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP NEWS: एमपी में कलेक्टरों की परफॉर्मेंस पर मोहन सरकार की नजर, अब 400 पैरामीटर पर होगी रेटिंग, हटेगा कॉल सेंटर फीडबैक
MP Collectors Performance: मध्य प्रदेश सरकार ने कलेक्टरों की कार्यक्षमता का मूल्यांकन करने के लिए एक नया और सख्त रेटिंग सिस्टम लागू करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस प्रणाली की घोषणा करते हुए कहा कि यह कदम प्रशासनिक सुधार और पारदर्शिता की दिशा में महत्वपूर्ण होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…