हाइलाइट्स
- उन्नाव: छह बच्चों की मां भांजे के साथ फरार
- पीड़ित पति एसपी ऑफिस में न्याय की गुहार
- महिला कानपुर के बिठूर में प्रेमी के साथ रह रही
Unnao Mami Bhanja Love Story: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र की कांशीराम कॉलोनी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां छह बच्चों की मां अपने ही भांजे के साथ घर से फरार हो गई है। महिला के पति का आरोप है कि उसकी पत्नी शादीशुदा बेटी के जेवर और घर की नकदी भी अपने साथ ले गई है।
इस घटना से पीड़ित पति मानसिक और आर्थिक रूप से बुरी तरह टूट चुका है। एक महीने से कोतवाली से लेकर एसपी ऑफिस तक न्याय की गुहार लगा रहा है।
44 साल की महिला, आधी उम्र के भांजे के साथ फरार
पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसकी 44 वर्षीय पत्नी अपने ही भांजे, जो उम्र में उससे आधा है, के साथ प्रेम संबंध में थी। अचानक एक दिन वह घर से गायब हो गई। साथ ही घर में रखी नकदी और बेटी के कीमती जेवर भी लेकर चली गई। महिला की इस हरकत से छह छोटे-छोटे बच्चों का भविष्य अधर में लटक गया है। पति अपने बच्चों को लेकर अधिकारियों के दफ्तरों की चौखट पर भटक रहा है।
बिठूर में रह रहे मामी-भांजा
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला वर्तमान में कानपुर के बिठूर क्षेत्र में अपने प्रेमी भांजे के साथ रह रही है। पीड़ित पति ने बताया कि उसने जब पुलिस से मदद मांगी, तो उसकी कहीं सुनवाई नहीं हुई। अब वह बच्चों को साथ लेकर दर-दर की ठोकरें खा रहा है।
एसपी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
इस मामले में पीड़ित ने एसपी दीपक भूकर से भी मुलाकात की है। उन्होंने पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
इंडियन वूमेन्स स्टार क्रिकेटर दीप्ति शर्मा के साथ फ्रॉड: जूनियर खिलाड़ी और उसके परिवार ने की 30 लाख की ठगी, FIR दर्ज
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी और यूपी पुलिस में डीएसपी के पद पर कार्यरत दीप्ति शर्मा के साथ करीब 30 लाख रुपये की ठगी और चोरी का मामला सामने आया है। दीप्ति के भाई सुमित शर्मा की ओर से थाना सदर में दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने दीप्ति की जूनियर खिलाड़ी… पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें