हाइलाइट्स
- दीप्ति शर्मा के साथ 30 लाख की ठगी, एफआईआर दर्ज
- जूनियर खिलाड़ी और माता-पिता पर चोरी का आरोप
- ताला तोड़कर फ्लैट से जेवर और डॉलर चुराने का आरोप
Indian Women Cricketer Deepti Sharma fraud Case: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी और यूपी पुलिस में डीएसपी के पद पर कार्यरत दीप्ति शर्मा के साथ करीब 30 लाख रुपये की ठगी और चोरी का मामला सामने आया है। दीप्ति के भाई सुमित शर्मा की ओर से थाना सदर में दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने दीप्ति की जूनियर खिलाड़ी आरुषि गोयल और उसके माता-पिता के खिलाफ धोखाधड़ी और चोरी का मुकदमा दर्ज किया है।
करीबी दोस्ती का उठाया फायदा
एफआईआर के अनुसार, आरुषि गोयल, जो आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर जूनियर क्लर्क के पद पर कार्यरत है, दीप्ति की टीम की जूनियर और उनकी करीबी सहेली है। दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी, जिसका फायदा उठाते हुए आरुषि और उसके माता-पिता ने दो साल की अवधि में निजी जरूरतों का हवाला देकर दीप्ति से करीब 25 लाख रुपये उधार लिए थे। आरुषि के परिवार ने भरोसा दिलाया था कि वे यह रकम जल्द लौटा देंगे। समय बीतने पर भी जब पैसे वापस नहीं किए गए और टालमटोल शुरू हो गया, तो दीप्ति ने पैसे मांगने शुरू किए। इस पर आरुषि और उसके परिवार ने अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया।
ताले तोड़कर फ्लैट से कीमती सामान चोरी
सिर्फ आर्थिक ठगी ही नहीं, बल्कि चोरी का भी गंभीर आरोप सामने आया है। दीप्ति के भाई सुमित शर्मा ने बताया कि दीप्ति का फ्लैट राजेश्वर मंदिर के पास है, जहां आरुषि पहले आया-जाया करती थी, लेकिन उसकी संदिग्ध हरकतों को देखकर उसका आना बंद करवा दिया गया था। इसके बावजूद, 22 अप्रैल को आरुषि दोपहर 12 बजे फ्लैट पर पहुंची और ताला तोड़कर अंदर घुसी। वहां से सोने-चांदी के जेवर, करीब ढाई हजार डॉलर नकद और अन्य कीमती सामान चुरा कर ले गई। चोरी के बाद उसने फ्लैट पर अपना ताला लगाकर चली गई।
फ्लैट पर कब्जे की कोशिश
23 अप्रैल को आरुषि ने दीप्ति को फोन कर कहा कि फ्लैट में उसका सामान है, जिसे निकालना है। दीप्ति उस समय विदेश में थी, इसलिए उसने अपने भाई सुमित को भेजा। जब फ्लैट खोला गया तो पता चला कि आरुषि ने ताला बदल दिया था। पूछताछ में यह भी सामने आया कि वह एक दिन पहले ही चोरी कर चुकी थी।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
इस पूरे मामले में थाना सदर प्रभारी निरीक्षक विजय विक्रम सिंह ने बताया कि आरुषि गोयल और उसके माता-पिता के खिलाफ धोखाधड़ी और चोरी की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामला करीब 30 लाख रुपये की ठगी और चोरी से जुड़ा हुआ है, जिसकी जांच शुरू कर दी गई है।
छत पर मौत की नींद: आंधी में उड़कर आई टीन से महिला की कटी गर्दन, मौके पर तोड़ा दम
फिरोजाबाद में थाना जसराना क्षेत्र के गांव चैनसुख भोगिया में बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। तेज आंधी के दौरान छत पर सो रही एक महिला की मौत टीन शेड की चपेट में आने से हो गई। मृतका की पहचान 35 वर्षीय मुनीषा देवी, पत्नी सतीश चंद्र के रूप में हुई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें