Gwalior Ambedkar Statue Controversy: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ग्वालियर खंडपीठ परिसर में बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर वकीलों में मतभेद है। जिसके चलते गुरुवार, 22 मई को शहर में तनाव है। भीम आर्मी के कार्यकर्ता शहर में झंडे लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं पुलिस उन्हें जगह-जगह रोकने का प्रयास कर रही है। इस दौरान भीम आर्मी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर वकीलों को चुनौती दी है। कहा, “भीम आर्मी क्या है। यह हम बता देंगे।”
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन में मतभेद
इस मामले को लेकर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन दो फाड़ हो गई है। एक पक्ष प्रतिमा ना लगाने पर अड़ा है वहीं दूसरा पक्ष प्रतिमा स्थापित करने की वकालत कर रहा है। बुधवार, 21 मई को प्रशासन के साथ हुई वकीलों की बैठक हुई थी। हालांकि, इसके बाद वकीलों ने इस मामले को लेकर बाहरी पक्ष के हस्तक्षेप ना करने की अपील की है।
वकीलों ने अपने साथियों के साथ मिलकर आगे की योजना बनाई है। बैठक के बाद, हाईकोर्ट परिसर में मूर्ति लगाने के पक्ष में वकीलों ने कहा है कि यह हमारे अधिवक्ताओं का आपसी मामला है, जिसमें किसी बाहरी व्यक्ति या संस्था को दखल नहीं देना चाहिए।
कलेक्टर-एसपी ने वकीलों के साथ बैठक की
कलेक्टर रुचिका चौहान और एसएसपी धर्मवीर सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में वकीलों के साथ बातचीत की। इस बातचीत में ग्वालियर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन पाठक, सचिव महेश गोयल और मूर्ति लगाने के पक्ष में वकील विश्वजीत रतौनिया, धर्मेन्द्र कुशवाह, अपर कलेक्टर कुमार सत्यम, एडीएम टीएन सिंह, एसडीएम विनोद सिंह, अतुल सिंह और अन्य विभागीय अधिकारी शामिल हुए।
बैठक में कलेक्टर चौहान और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने हाईकोर्ट के वकीलों से बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा लगाने के बारे में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट जबलपुर के चीफ जस्टिस से हुई बातचीत की जानकारी ली। वकीलों ने बताया कि चीफ जस्टिस ने कहा कि सेवानिवृत्ति के चलते इस मामले में नए चीफ जस्टिस से चर्चा के बाद ही कोई निर्णय लिया जा सकेगा।
बाहरी व्यक्ति के हस्तक्षेप ना करने की अपील
बैठक में कलेक्टर चौहान और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सिंह ने वकीलों के प्रतिनिधियों से बात करते हुए कहा कि कोर्ट परिसर में प्रतिमा लगाने का मामला बार एसोसिएशन और कोर्ट प्रशासन का है। इस मामले में किसी बाहरी व्यक्ति, संस्था या दल को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।
सोशल मीडिया और दूसरे प्लेटफार्मों पर ग्वालियर हाईकोर्ट के परिसर में प्रतिमा स्थापना को लेकर अलग-अलग बयान आ रहे हैं। कलेक्टर और एसएसपी ने कहा है कि ग्वालियर के वकीलों को बाहरी लोगों से इस मामले में दखल न देने की अपील करनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: MP में सांसद-नेताओं पर मधुमक्खियों का हमला: जल परियोजना का निरीक्षण करने गए राहुल सिंह और अफसरों को भागना पड़ा
भीम आर्मी प्रशासन को देगी ज्ञापन
आज गुरुवार,22 मई को भीम आर्मी के कुछ पदाधिकारी शहर के बाहर से भी ग्वालियर आ रहे हैं। मानस भवन में पार्टी के लोग बैठक करेंगे। उसके बाद शाम को प्रशासन को ज्ञापन देंगे। मुख्य कार्यक्रम यहीं होगा इसलिए फूलबाग से मानस भवन का इलाका पुलिस के घेरे में रहेगा। इसके अलावा एलआईसी तिराहा, राजमाता चौराहा, हाईकोर्ट परिसर और कलक्ट्रेट को भी सुरक्षा के कड़े घेरे में रखा गया है।
Indore News: पैसों के लिए ब्लैकमेल कर रही थी महिला, परेशान होकर हेड कॉन्स्टेबल ने किया सुसाइड, जानें क्या है पूरा मामला
Indore Constable Suicide: मध्यप्रदेश के इंदौर में ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर सुसाइड का एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां एक हेड कॉन्स्टेबल विनोद यादव ने बुधवार, 21 मई को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताते हैं एक महिला पुलिसकर्मी को लगातार पैसों को लेकर ब्लैकमेल कर रही थी और झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दे रही थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…