Raipur Rape Case: छत्तीसगढ़ में रेप की घटनाएं बढ़ती जा रही है। एक बार फिर रायपुर शहर से सामने आई घटना ने फिर से शर्मशार किया है। जहां 10 साल की मासूम से उसके पड़ोस में रहने वाले 21 वर्षीय युवक ने बहलाफुसलाकर (Raipur Rape Case) उसके साथ दरिंदगी की। बालिका से रेप करने के बाद आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी और उसको वापस उसके घर छोड़कर मौके से भाग गया। हालांकि पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया।
मासूम ने उसके साथ हुई घटना के बारे में किसी तरह अपने परिजनों को बताया। परिजनों ने विधानसभा थाने में जाकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाई और आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर पूछताछ कर रही है।
पड़ोसी ने किया मासूम से रेप
विधानसभा थाना इलाके में 10 साल की मासूम को उसका पड़ोसी बहलाफुसलाकर (Raipur Rape Case) उसे किसी बहाने से घर से दूर दूसरी जगह लेकर गया। जहां उसके साथ जबरदस्ती की और रेप किया। वहीं बालिका को परिजनों को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं रेप के बाद आरोपी ने उसे उसके घर वापस छोड़ दिया। घटना की जानकारी मासूम ने परिजनों को दी। इसके बाद परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
ये खबर भी पढ़ें: CG Police Leave Cancelled: छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों को नहीं मिलेगी ये वाली छुट्टी, डीजीपी के निर्देश पर आदेश जारी
हमारे पेज को फॉलो करें…
हमारे ‘X’ पेज से जुड़ें 👇
हमारे Facebook पेज से जुड़ें 👇
https://www.facebook.com/Bansalnewsdigital/
हमारे Instagram पेज से जुड़ें 👇
https://www.instagram.com/bansalnewsmpcg?igsh=MWl2NW40bHdvYXlhOA==
हमारे Youtube Channel से जुड़ें 👇
https://www.youtube.com/channel/UCL_3_9PhDyZXu1oexm8gtFQ
हमारे WhatsApp Channel पेज से जुड़ें 👇