Chhindwara में चल रहा काला कारोबार.? पूर्व CM Kamalnath ने लिखा CM Mohan Yadav को पत्र.!
एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ ने सीएम मोहन यादव को पत्र लिखा है.. पूर्व सीएम ने अपने गृह जिले छिंदवाड़ा में आदिवासियों की जमीनों का मुद्दा उठाया है… पत्र में कमलनाथ ने कहा कि, जिले के भू-माफिया आदिवासियों की जमीन हड़प रहे हैं.. उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर न केवल भू-माफियाओं पर निशाना साधा, बल्कि जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए.. कमलनाथ ने पत्र में लिखा- छिंदवाड़ा आदिवासी बहुल जिला है, जहां जामई, तामिया, हर्रई, अमरवाड़ा, बिछुआ और पांढुर्ना जैसे क्षेत्र आदिवासी संस्कृति की पहचान हैं, लेकिन अब इन क्षेत्रों में संगठित भू-माफिया नेटवर्क सक्रिय हो चुका है, जो आदिवासियों की जमीनें औने-पौने दाम में खरीदने, फर्जी अनुबंध कराने और बाद में नामांतरण कराकर उन्हें गैर-आदिवासियों के नाम दर्ज कराने में जुटा है। कमलनाथ ने सीधे तौर पर जिला प्रशासन पर भी आरोप लगया है.. पूर्व सीएम का कहना है कि जिन जमीनों पर कभी आदिवासी किसान फसलें उगाते थे, आज वहां रिहायशी कॉलोनियों की दीवारें खड़ी की जा रही हैं… पत्र में कमलनाथ ने बुदनी का उदाहरण देते हुए लिखा कि वहां अवैध रूप से हस्तांतरित आदिवासी जमीनों को फिर से उनके मूल मालिकों को लौटाया गया। उन्होंने छिंदवाड़ा में भी ऐसी ही कड़ी और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है…