रिपोर्ट- गिरजेश प्रताप सिंह
UP Ambedkarnagar News: जिले के जिला अस्पताल में तैनात महिला डॉक्टर संगीता सिंह एक बार फिर विवादों में हैं। इस बार मामला इतना गंभीर है कि खुद उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को 29 अप्रैल को समीक्षा बैठक में इस डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई का आदेश देना पड़ा – लेकिन अफ़सोस, स्वास्थ्य विभाग अब तक चुप्पी साधे बैठा है।
क्या है पूरा मामला?
-
डॉक्टर संगीता सिंह पर पहले भी कई बार मरीजों के साथ दुर्व्यवहार, ड्यूटी से गायब रहना और भेदभावपूर्ण भाषा के आरोप लग चुके हैं।
-
29 अप्रैल को जब डिप्टी सीएम अंबेडकरनगर आए तो उन्हें इस डॉक्टर की शिकायतें जनता और जनप्रतिनिधियों से मिलीं।
-
आदेश हुआ – “तत्काल कार्रवाई करें”, लेकिन विभाग के अफसर इतने ‘नतमस्तक’ हैं कि आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
-
हैरानी की बात यह है कि आदेश के बाद डॉक्टर छुट्टी पर चली गईं, बीस दिन तक लापता रहीं और फिर सीधे आकर ड्यूटी ‘ज्वाइन’ कर ली।
बिना अनुमति के छुट्टी और जॉइनिंग, फिर भी कोई जवाबदेह नहीं!
-
सवाल उठता है कि डॉक्टर को छुट्टी किसने दी?
-
बीस दिन बाद किसके आदेश से ड्यूटी पर लौटीं?
-
इस पर सीएमएस और सीएमओ के बीच आरोप-प्रत्यारोप का खेल चल रहा है।
-
सीएमएस कहते हैं – “डॉक्टर एनएचएम की हैं, जिम्मेदारी सीएमओ की।”
-
सीएमओ बोले – “मैंने कोई अनुमति नहीं दी। जॉइनिंग किसने कराई, मुझे नहीं पता।”
-
इस्तीफा देने के बाद भी क्यों बनी हुई है डॉक्टर की ‘हनक’?
-
ड्यूटी पर गायब रहने और प्रसव पीड़िता के इलाज से इंकार करने पर हुआ हंगामा।
-
तीमारदारों से कथित रूप से कहा – “क्या यादव हो? डीएम को फोन करके 50 हजार बचा लिए?”
-
जब मामला गरमाया तो स्थानीय विधायक राम अचल राजभर और डीएम अनुपम शुक्ल के दखल के बाद डॉक्टर ने इस्तीफा दे दिया।
-
इसके बावजूद भी डॉक्टर की फाइलें खंगाली जा रही हैं, लेकिन कार्रवाई नदारद!
-
डिप्टी सीएम का आदेश आखिर हवा में क्यों?
-
जब राज्य के डिप्टी सीएम के स्पष्ट आदेश के बावजूद 20 दिन तक कुछ नहीं होता, तो सवाल उठता है –
क्या स्वास्थ्य विभाग ऐसे दबंग अधिकारियों से डरता है? -
डॉक्टर संगीता सिंह का ट्रैक रिकॉर्ड विवादों से भरा है – बावजूद इसके ‘पर्दा डालने’ की कोशिशें जारी हैं।
बयान – संजय शैवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अंबेडकरनगर
“शिकायतें पहले भी मिल चुकी थीं, कार्रवाई का निर्देश मिला था, अब जांच चल रही है।”
यह भी पढ़ें: UP Rain Alert: यूपी में बदला मौसम, तेजी से बढ़ रहा मानसून, कई जिलों में बारिश-ओेले का अलर्ट