UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। बुधवार (21 मई) देर रात लखनऊ, कानपुर और आसपास के कई जिलों में तेज बारिश हुई। इसके साथ ही धूल भरी आंधी और तेज हवाएं चलीं, जिनकी रफ्तार कुछ इलाकों में 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच गई।
बुंदेलखंड में तेज बारिश
अरब सागर (Arabian Sea) और भूमध्य सागर (Mediterranean Sea) से उठी नम हवाओं के कारण रात 12 बजे के बाद कानपुर और बुंदेलखंड क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई।
लगभग 14 मिमी बारिश 45 मिनट में रिकॉर्ड की गई। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 30 मई तक इसी तरह रुक-रुककर बारिश, आंधी और ओले गिर सकते हैं।
राजस्थान-दिल्ली से बदला हवा का रुख, NCR में गिरे ओले
एक दिन पहले ही राजस्थान और दिल्ली के बीच हवा की दिशा बदलने लगी थी, जिससे NCR और दिल्ली में दोपहर बाद बारिश और ओले गिरने लगे। मौसम विभाग के मुताबिक यह प्री-मानूसनी गतिविधियां हैं, जिनमें नमी बढ़ने से बदलाव हो रहा है।
आंधी से आम की फसल को नुकसान, खेतों में भरा पानी
इस अचानक हुई बारिश और आंधी से आम की फसल को काफी नुकसान हुआ है। खेतों में सतह तक पानी भर गया है, जिससे खेती प्रभावित हो सकती है।
गर्मी-उमस से नहीं मिल रही राहत
बुधवार को अधिकतम तापमान में 2 डिग्री की गिरावट आई, लेकिन उमस बनी रही। दिन में लोगों को तापमान से ज्यादा गर्मी महसूस हुई।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले पांच दिनों तक इसी तरह की स्थिति बनी रहेगी- गरज-चमक के साथ बादल, हल्की बारिश, लेकिन उमस बनी रहेगी।
तेजी से बढ़ रहा मानसून
अरब सागर (Arabian Sea) में बना चक्रवात (Hurricane) मानसून को तेज़ी से आगे बढ़ा रहा है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर की हवाओं में नमी बढ़ रही है, जिससे तापमान में उतार-चढ़ाव और उमस बनी रहेगी।
तराई और पूर्वांचल में बारिश, बुंदेलखंड में लू जारी
प्रदेश में दिन के समय अलग-अलग शहरों में मौसम के अलग-अलग रूप देखने को मिले। तराई और पूर्वी यूपी में पूर्वा हवाओं के साथ बूंदाबांदी हुई, जबकि बुंदेलखंड (बांदा, झांसी) में पछुआ हवाएं चलीं, जिससे लू जैसे हालात बनी रही।
ओले का ऑरेंज अलर्ट, तेज हवाओं की चेतावनी
IMD लखनऊ ने बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर जैसे जिलों में ओले का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, गुरुवार को पूर्वी यूपी के 39 जिलों में तेज हवाएं (40-50 किमी/घंटा), गरज-चमक और बिजली की चेतावनी दी गई है।
22 से 24 मई के होगी बारिश
लखनऊ मौसम विभाग के अनुसार 22 से 24 मई के बीच पूरे प्रदेश में पूर्वा हवाएं चलेंगी और हल्की बारिश का दायरा बढ़ेगा। पश्चिमी और पूर्वी दोनों क्षेत्रों में गरज-चमक और बूंदाबांदी के आसार हैं।