MP Weather Alert: मई में भी मानसून जैसे हालात बन गए हैं। मध्यप्रदेश के कई जिलों में हर दिन की तरह बुधवार को भी बारिश, ओले और आंधी देखने को मिली। वहीं कुछ इलाकों में तेज गर्मी और लू का प्रभाव रहा। मौसम विभाग ने गुरुवार 22 मई को भी प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश और लू की चेतावनी दी है।
जानें, किन जिलों में आंधी चलेगी, बारिश कहां होगी
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में लू का अलर्ट है। वहीं, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर और झाबुआ में आंधी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जगहों पर हवा की गति 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, शहडोल, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, सीहोर, शाजापुर, देवास, धार और रतलाम में तेज आंधी और बारिश की संभावना है।
13 जिलों में मौसम खराब, खजुराहो सबसे गर्म रहा
बुधवार,21 मई को मप्र के 13 से ज्यादा जिलों में आंधी और बारिश का सिलसिला चला। कुछ जगहों पर ओले भी गिरे। भोपाल-इंदौर में दोपहर तक गर्मी रही, लेकिन फिर हल्की बारिश शुरू हो गई। सीहोर के कई गांवों में ओले गिरे। रतलाम और विदिशा में तेज आंधी का मौसम रहा। धार, रतलाम, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, रायसेन, रीवा, सागर, बालाघाट में भी बारिश होती रही। होशंगाबाद रोड पर मंडीदीप और औबेदुल्लागंज के बीच 10 से ज्यादा बिजली के पोल तेज हवा से झुक गए।
छतरपुर प्रदेश का सबसे गर्म जिला बना रहा। खजुराहो में तापमान 46 डिग्री और नौगांव में 45.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। टीकमगढ़ में 44.5 डिग्री, गुना में 44.4 डिग्री, शिवपुरी में 44.2 डिग्री, सतना में 43.6 डिग्री, दमोह में 42 डिग्री, सीधी में 41.9 डिग्री, उमरिया, रीवा-सागर में 41 डिग्री और मंडला में 40.2 डिग्री दर्ज किया गया। बड़े शहरों में ग्वालियर में सबसे ज्यादा 44.6 डिग्री, भोपाल में 39.1 डिग्री, इंदौर में 36.8 डिग्री, जबलपुर में 41 डिग्री और उज्जैन में तापमान 38.7 डिग्री सेल्सियस रहा।
इस वजह से एमपी में बदल रहा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, मध्यप्रदेश के ऊपर से एक ट्रफ गुजर रही है। इसके साथ ही एक साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम भी सक्रिय है। इसी कारण प्रदेश में आंधी और बारिश का सिलसिला जारी है। आने वाले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है।
अगले 4 दिन ऐसा रहेगा मौसम
22 मई: निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर को छोड़कर बाकी प्रदेश में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट है। यहां तेज आंधी और हल्की बारिश हो सकती है। साथ ही गरज-चमक भी हो सकती है।
23 मई: भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, दमोह, मंडला, बालाघाट, सिवनी, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सीहोर, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, श्योपुर, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, राजगढ़, आगर-मालवा, सतना, मैहर, मऊगंज, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी और नीमच में बारिश की उम्मीद है।
24 मई: को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, रीवा, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, मंडला, बालाघाट, सिवनी, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सीहोर, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, श्योपुर, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, राजगढ़, सतना, मैहर, मऊगंज, कटनी, जबलपुर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी में बारिश की उम्मीद है। यहां हवा की स्पीड 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है।
ये भी पढ़ें: भोपाल में UPSC 2024 के सफल 60 प्रतिभागियों का सम्मान: CM बोले-आज एक चाय वाला प्रधानमंत्री है और गाय वाला आपके सामने
25 मई: भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, रीवा, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, दमोह, मंडला, बालाघाट, सिवनी, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सीहोर, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, श्योपुर, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, राजगढ़, आगर-मालवा, सतना, मैहर, मऊगंज, कटनी, जबलपुर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी और नीमच में बारिश की उम्मीद है। यहां हवा की गति 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है।
MP Wild Life Board Decisions: अब बोत्सवाना से आएंगे जिराफ-जेब्रा, बैतूल में सोनेवानी वन क्षेत्र बनेगा कंजर्वेशन रिजर्व
MP Wild Life Board Decisions: मध्यप्रदेश में वन्यजीवों के संरक्षण और पर्यावरणीय संतुलन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बुधवार, 21 मई को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आयोजित वाइल्ड लाइफ बोर्ड की बैठक में दो नए संरक्षित क्षेत्रों को मंजूरी दी गई है। अब बालाघाट जिले का सोनेवानी क्षेत्र (163.195 वर्ग किमी) और बैतूल जिले का ताप्ती क्षेत्र (250 वर्ग किमी) को कंजर्वेशन रिजर्व के रूप में घोषित किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…